अमेरिका में भारतीय छात्रों की लगातार मौतें, क्या कर रही बाइडेन सरकार? एंबेसडर ने दिया… – भारत संपर्क

0
अमेरिका में भारतीय छात्रों की लगातार मौतें, क्या कर रही बाइडेन सरकार? एंबेसडर ने दिया… – भारत संपर्क
अमेरिका में भारतीय छात्रों की लगातार मौतें, क्या कर रही बाइडेन सरकार? एंबेसडर ने दिया ये जवाब

भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी

पिछले दिनों संयुक्त राज्य अमेरिका से लगातार भारतीय छात्रों की मौत की खबर सामने आई. जिसके बाद अब अमेरिका में भारतीय छात्रों की मौत और इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अमेरिकी सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर, भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा कि अमेरिका में भारतीय छात्रों की मौत के आंकड़ों को हम शून्य पर लाना चाहते हैं.

इस साल लगातार अमेरिका से कई भारतीय और भारतीय मूल के छात्रों की मौत की खबर सामने आई है. हाल ही में 25 साल के विवेक सैनी को एक नशा करने वाले ने पीट-पीटकर मार डाला था और 27 साल के वेंकटरमण पित्तला की नाव हादसे में मौत हो गई थी. 19 अप्रैल को भारतीय छात्र मोहम्मद अब्दुल अरफात के लापता होने की खबर सामने आई जिसके बाद न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने 9 अप्रैल को जानकारी दी कि अमेरिका में पढ़ने वाले भारतीय छात्र मोहम्मद अब्दुल अरफात की मौत हो गई है.

राजदूत ने क्या कहा

इसी के चलते भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा कि “हम हर छात्र, खास कर अमेरिका पढ़ने आने वाले छात्रों की बहुत परवाह करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका के कॉलेज में बहुत अच्छे संसाधन है चाहे वो मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े हो या फिर फिजिकल हेल्थ से जुड़े हो. राजदूत ने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि भारत से अमेरिका आने वाले छात्रों को इन सभी संसाधन के बारे में जानकारी हो. उन्होंने बताया कि अमेरिका में फिलहाल लगभग 2 लाख से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं.

गार्सेटी ने आगे कहा कि बेशक, उनके साथ दुखद घटनाएं होती हैं, लेकिन हम उस संख्या को शून्य के करीब लाने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें, अमेरिका के अनुसार, साल 2021-2022 से 35 फीसदी से ज्यादा छात्र पढ़ने के लिए अमेरिका पहुंचे, आंकड़ों के अनुसार 2022-2023 में 2.6 लाख से ज्यादा भारतीय छात्र अमेरिका में पढ़ने गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जवानों के बुलंद हौसलों से मिटेगा नक्सलवाद का कलंक: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| मजदूर का चाय छानने का ये जुगाड़ है जबरदस्त, तरीका देख टी लवर्स पकड़ लेंगे माथा| “भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही प्रक्रियाधीन, अधिग्रहण की…- भारत संपर्क| मार्श ब्रदर्स के बाद पंड्या ब्रदर्स ने IPL में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, दो दिन … – भारत संपर्क| शराब पीकर गाली गलौज कर रहे पड़ोसी को मना करने पर उसके भाई ने…- भारत संपर्क