Ghibli Meaning: क्या है Ghibli का मतलब? इसे ChatGPT से पहले दुनिया में कौन लाया… – भारत संपर्क

0
Ghibli Meaning: क्या है Ghibli का मतलब? इसे ChatGPT से पहले दुनिया में कौन लाया… – भारत संपर्क

Ghibli एक पॉपुलर जापानी एनीमेशन स्टूडियो और एक खास एनीमेशन स्टाइल है. ये पूरी दुनिया में अपने यूनिक स्टाइल , अट्रैक्टिव कहानियों और डीप इमोशन के लिए जाना जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि Ghibli का असली मतलब क्या है? इसे किसने शुरू किया था? यहां इसके बारे मे डिटेल में जानते हैं.

Ghibli का मतलब

Ghibli शब्द का रियल मतलब है गर्म, तेज और शुष्क हवा, जो नॉर्मली सहारा रेगिस्तान में चलने वाली हवाओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इस शब्द को स्टूडियो के फाउंडर ने इस सोच से रखा था कि वो जापान में एनीमेशन की दुनिया में एक नई और ताजगी देने वाली पावर लेकर आएंगे. इस नाम का मोटीव था कि स्टूडियो भी वैसी ही पावर और क्रिएटिविटी ऑफर करे, जैसी तेज हवाएं अपने रास्ते में हर चीज को बदल देती हैं.

कब हुई Studio Ghibli की शुरुआत?

Studio Ghibli की शुरुआती 1985 में जापान के दो पॉपुलर फिल्म डायरेक्टर हयाओ मियाजाकी और इजरियो टाकहाता ने की थी. इन दोनों ने मिलकर एक नया एनीमेशन स्टूडियो बनाया, जिसका मोटीव हाई क्वालिटी वाली, दिल को छूने वाली और एनीमेशन फिल्में बनाना था. इस स्टूडियो ने न केवल जापान बल्कि पूरी दुनिया में एनीमेशन के सेक्टर में एक नई दिशा दी है.

ये भी पढ़ें

हयाओ मियाजाकी

हयाओ मियाजाकी, Studio Ghibli के को-फाउंडर और चीफ डायरेक्टर है. इनकी फिल्में काफी पॉपुलर हुई हैं जैसे- Spirited Away, My Neighbor Totoro, और Princess Mononoke ने एनीमेशन को एक नया मुकाम दिया है. उनकी फिल्मों में न केवल शानदार फोटो होती हैं, बल्कि सोशल मैसेज भी होता है. मियाजाकी की फिल्मों में अक्सर इमेजनरी वर्ल्ड, जादू, और पावरफुल महिला कैरेक्टर होते हैं. जो दर्शकों को एक जादुई और इमोशन्स से कनेक्ट करती है.

Hayao Miyazaki

Hayao Miyazaki

Studio Ghibli की पॉपलुर फिल्में

My Neighbor Totoro (1988) ये फिल्म दो छोटी बहनों और उनके सीक्रेट दोस्त Totoro की कहानी बताती है. ये फिल्म Studio Ghibli की पहचान बन गई है और Totoro एक पॉपुलर और पसंदीदा कैरेक्टर बन गया है. इसके अलावा Spirited Away (2001) में आई थी. Princess Mononoke जो 1997 में रिलीज हुई और Howls Moving Castle को 2004 में खूब पसंद किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जो 24 घंटे के अंदर सलमान खान के घर से बाहर निकाला गया, उसके इस्लाम कबूल करने की… – भारत संपर्क| हंसी मजाक के बीच एक छात्रा ने दूसरे पर किया चाकू से हमला — भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मधुसूदन दास की प्रतिमा पर किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Board Result 2025: यूपी, MP और उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कब होगा घोषित?| एक साल में कितने हजार करोड़ की शराब गटक गए यूपी वाले? आंकड़े देख खुली रह जाए… – भारत संपर्क