क्या होती है Green FD, आम फिक्स्ड डिपॉजिट से कैसे होती है…- भारत संपर्क

0
क्या होती है Green FD, आम फिक्स्ड डिपॉजिट से कैसे होती है…- भारत संपर्क
क्या होती है Green FD, आम फिक्स्ड डिपॉजिट से कैसे होती है अलग?

क्या आप जानते हैं ग्रीन एफडी के बारे में ?Image Credit source: Pixabay

जब भी सुरक्षित निवेश की बात आती है, तो सबसे पहले फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) की चर्चा होती है. साधारण भाषा में कहें तो बैंक में एकमुश्त पैसा जमा करके उस पर ब्याज कमाना. चूंकि इसमें रिटर्न भले कम लेकिन गारंटीड होता है, इसलिए इसे सेफेस्ट ऑप्शन माना जाता है. लेकिन अब मार्केट में ‘ग्रीन एफडी’ भी आ चुकी हैं.

क्या होती है ग्रीन एफडी? ये सामान्य एफडी से कैसे अलग होती है और क्या इसमें किया गया निवेश भी सुरक्षित होता है? चलिए समझते हैं पूरी कहानी…

क्या होती है ग्रीन एफडी?

दरअसल दुनिया में जैसे-जैसे पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ रही है, इस सेक्टर में निवेश की जरूरत भी बढ़ती जा रही है. इसी सोच से निकला है ग्रीन एफडी का कॉन्सेप्ट. ग्रीन एफडी में लगाया जाने वाला पैसा पर्यावरण को बचाने के काम आता है. यानी इस सेगमेंट में जमा होने वाली रकम सिर्फ उन प्रोजेक्ट्स में इंवेस्ट होती है, जो पर्यवरण की रक्षा के लिए काम करते हैं. इसे एक तरह से आप ‘इंवेस्टमेंट विथ ए पर्पज’ मान सकते हैं.

ये भी पढ़ें

आम एफडी से कैसे होती है अलग?

ग्रीन एफडी भी सामान्य एफडी के प्रिंसिपल पर ही काम करती हैं. सामान्य एफडी में आप बैंक के साथ एक निश्चित राशि को लेकर फिक्स टाइम के लिए कॉन्ट्रैक्ट करते हैं. ग्रीन एफडी बस इससे एक स्टेप आगे जाती है. इसमें आप ये भी कमिटमेंट करते हैं कि आपका पैसा पर्यावरण से जुड़े कामों में ही लगाया जाएगा, जैसे कि सोलर पावर प्लांट, प्रदूषण रिडक्शन या सस्टेनबल फार्मिंग प्रैक्टिस इत्यादि.

कौन कर सकता है निवेश?

ग्रीन एफडी में भी सामान्य नागरिकों की तरह कोई भी इंवेस्ट कर सकता है. इंडिविजुअल से लेकर एचयूएफ, प्रोपाइटरशिप, यहां तक की आरडब्ल्यूए, क्लब और एनजीओ इत्यादि इसमें निवेश कर सकते हैं.

ग्रीन एफडी में निवेश का फायदा?

ग्रीन एफडी में निवेश का फायदा ये है कि एक तो ये पर्यावरण की जरूरत वाले प्रोजेक्ट्स के लिए पैसा उपलब्ध कराता है. एक इंवेस्टर के तौर पर आपके पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करता है. वहीं आपको ये सैटिस्फैक्शन भी देता है कि आप पर्यावरण की रक्षा के लिए कुछ काम कर रहे हैं. इसमें आपको रिटर्न भी एफडी की तरह ही मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ में फैशन शिक्षा को नई उड़ान – भारत संपर्क न्यूज़ …| 5 मैच हारने वाली हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, ये है समीकरण – भारत संपर्क| गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक| Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क| *व्यवसायी के घर से 42 लाख रूपये की चोरी, जमीन खरीदने के लिए घर में रखे थे…- भारत संपर्क