क्या है हार्ड लैंडिंग, जिससे क्रैश हो जाता है हेलीकॉप्टर, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम… – भारत संपर्क

0
क्या है हार्ड लैंडिंग, जिससे क्रैश हो जाता है हेलीकॉप्टर, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम… – भारत संपर्क
क्या है हार्ड लैंडिंग, जिससे क्रैश हो जाता है हेलीकॉप्टर, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से कैसे कटा संपर्क?

ईरान के राष्‍ट्रपत‍ि इब्राह‍िम रईसी.

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के काफिले का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. ईरान के गृहमंत्री अहमद वाहिदी ने इसकी पुष्टि की है और ये भी बताया है कि हेलीकॉप्टर से संपर्क कट गया है. अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग हुई थी. इसी वजह से हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. जहां हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है वहां अभी तक बचाव टीमें नहीं पहुंच पाई हैं.

ईरान के राष्ट्रपति रविवार को अजरबैजान गए थे. वहां से वह तीन हेलीकॉप्टरों के काफिले के साथ तेहरान लौट रहे थे. राजधानी से तकरीबन 600 किमी दूर जोल्फा में हेलीकॉप्टर के हार्ड लैंडिंग की गई. हालांकि उसके बाद सूचना आई की हार्ड लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. हालांकि इसमें कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी सामने नहीं आ पायी है. बचाव के लिए राहत टीमें मौके लिए रवाना हो चुकी हैं. हालांकि खराब मौसम की वजह से राहत कार्य में बांधा आ रही है.

क्या होती है हार्ड लैंडिंग ?

किसी भी हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग करने की वजह से अलग-अलग होती हैं. इंजन में खराबी आने, नेविगेशन सिस्टम फेल हो जाने, विजिविलिटी न होने और मौसम प्रतिकूल होने की वजह से हार्ड लैंडिंग की जाती है. जहां तक इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर का सवाल है, इसके हार्ड लैंडिंग की वजह मौसम का प्रतिकूल होना माना जा रहा है.

हार्ड लैंडिंग में क्यों होता है क्रैश होने का खतरा

इमरजेंसी लैंडिंग पायलट को अचानक करनी होती है. अमूमन हेलीकॉप्टर हैलीपैड पर उतारा जाता है, जो जगह समतल होती है, हालांकि हार्ड लैंडिंग के वक्त जमीन जैसी भी होती है, उसी पर ही हेलीकॉप्टर को उतारना होता है. ऐसे में जमीन समतल न होने की वजह से जमीन पर जोर की टक्कर लगती है, जिससे क्रैश होने का खतरा बढ़ जाता है. माना जा रहा है कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के काफिले के हेलीकॉप्टर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है.

सुरक्षित होता है राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर

विशेषज्ञों के मुताबिक राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर बेहद सुरक्षित होता है, वीवीआईपी मूवमेंट होने की वजह से इसे देश के सबसे अनुभवी पायलट उड़ाते हैं. इसके अलावा अन्य सुरक्षा बंदोबस्त का भी ख्याल रखा जाता है. हर उड़ान से पहले टेक्नीकल टीम हेलीकॉप्टर को चेक करती है. खराब मौसम में उड़ान भरने की अनुमति भी तभी दी जाती है, जब दूरी कम हो और मौसम ज्यादा बिगड़ने की संभावना न हो.

खराब मौसम की वजह से नहीं पहुंच पा रहीं राहत टीमें

इब्राहिम रईसी के काफिले का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के साथ ही सेना की बचाव टीमों को मौके पर भेजा गया है, हालांकि मौसम खराब होने की वजह से अब तक राहत टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई हैं. हवाई सर्च अभियान के लिए हेलीकॉप्टरों को भेजा गया था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से इस सर्च अभियान को भी रोक दिया गया है. बताया जा रहा है कि क्रैश साइट पर घना कोहरा है.

यह भी पढ़ें : ईरान में हलचल, सुप्रीम कमांडर खामनेई ने बुलाई बैठक

ईरान के राष्ट्रपति से नहीं हो सका संपर्क

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के काफिले का हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना के बाद से अब तक राष्ट्रपति से संपर्क नहीं सका है. हेलीकॉप्टर के जीपीएस की आखिरी लोकेशन संगून तांबे की खदान पर मिली है. इसके बाद हेलीकॉप्टर कहां गया ये पता नहीं चल पाया है. माना जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ही लैंडिंग में दिक्कत हुई और इसी के बाद संपर्क कट गया, जिससे अभी तक संपर्क नहीं हो पाया है. अनहोनी की आशंका के चलते ईरान में लोग प्रार्थनाएं कर रहे हैं. ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक बुलाई है.

यह भी पढ़ें : इस्लामिक क्रांति के बाद चर्चा में आए थे रईसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…| गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपराधिक कानूनों पर…- भारत संपर्क