मुइज्जू के मन में आखिर क्या है? चीन के बाद भारत के एक और ‘दुश्मन’ से मिला मालदीव |… – भारत संपर्क
पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था एक ओर तो तंगहाल है लेकिन दूसरी ओर उसने मालदीव के विकास में मदद की बात की है. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से टेलीफोन पर बातचीत के दौरान पाकिस्तान के केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर बातचीत की.
पाकिस्तान ने मालदीव को विकास से जुड़ी गतिविधियों में मदद देने का आश्वासन दिया. मुइज्जू सरकार की तत्काल विकास जरूरतों को पूरा करने के लिए पाकिस्तानी सरकार ने समर्थन की बात की. मालदीव और पाकिस्तान के बीच का यह घटनाक्रम इस मायने में काफी अहम है कि भारत और मालदीव के रिश्ते फिलहाल थोड़े असामान्य हैं.
दोनों के बीच की कड़ी चीन
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और पाकिस्तान के केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ ने दोनों देशों की प्राथमिकताओं पर चर्चा की और अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर बात की. काकड़ ने जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने के मालदीव के प्रयासों को अपना समर्थन और सहायता देने का भी भरोसा दिया.
ये भी पढ़ें
मालदीव ने भारत से हुए विवाद के बाद चीन के साथ रिश्ते मजबूत किए हैं और अब वह पाकिस्तान से भी नजदीकियां बढ़ा रहा है.पाकिस्तान और मालदीव के बीच 26 जुलाई साल 1966 में राजनयिक संबंध स्थापित किए गए थे. दोनों देश एक दूसरे से चीन की वजह से जुड़े हुए हैं. पाकिस्तान चीन का करीबी सहयोगी है. साथ ही मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू को बीजिंग समर्थक भी माना जाता है.
भारत से खराब है रिश्ते
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप के दौरे के बाद सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी. जिस पर मालदीव सरकार के तीन मंत्रियों ने पीएम मोदी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. विवाद बढ़ा. बाद में मालदीव सरकार को उन संभी मंत्रियों को सस्पेंड करना पड़ा.इस मामले के बाद मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू 5 दिनों के लिए चीन के दौरे पर चले गए और वापस आने के बाद से भारत के लिए उनके तेवर में काफी बदलाव देखा गया.