क्या है IRCTC का ई वॉलेट? ऑनलाइन टिकट बुक करने का ये है…- भारत संपर्क

0
क्या है IRCTC का ई वॉलेट? ऑनलाइन टिकट बुक करने का ये है…- भारत संपर्क

जब ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों की बात होती है तो एक बड़ा तबका पेटीएम वॉलेट इस्तेमाल करने वाला निकलकर सामने आता है. जब से पेटीएम के ऊपर प्रतिबंध लगाए जाने की बात सामने आई है. ग्राहक इसको लेकर काफी असमंजस की स्थिति में हैं कि क्या अभी यह सर्विस काम करेगी या नहीं. और जब यह सर्विस बंद हो जाएगा तब उनके पास क्या ऑप्शन होगा. आज हम आपको इसके बंद होने की स्थिति में आईआरसीटीसी की खुद की वॉलेट सर्विस के बारे में बताने वाले हैं. चलिए स्टेप बाय स्टेप उसे समझते हैं. शुरुआत उसकी खासियत से करते हैं.

क्या है आईआरसीटीसी ईवॉलेट की खासियत?

  1. प्रति टिकट कोई पेमेंट गेटवे शुल्क नहीं.
  2. वॉलेट टॉप-अप ऑनलाइन किया जा सकता है.
  3. किसी विशिष्ट बैंक के नेटवर्क पर निर्भरता समाप्त हो जाती है.
  4. टिकट रद्द होने की स्थिति में, रिफंड अमाउंट अगले दिन आईआरसीटीसी ई-वॉलेट खाते में जमा कर दिया जाएगा.
  5. लेनदेन हिस्ट्री, वॉलेट पेमेंट हिस्ट्री और लेनदेन पासवर्ड सुरक्षा सुविधाएं सभी आईआरसीटीसी ईवॉलेट ऐप पर प्रदान की जाती हैं.

सुरक्षित है ट्रांजैक्शन

आईआरसीटीसी की वेबसाइट के मुताबिक, आईआरसीटीसी एक लेनदेन पासवर्ड/पिन नंबर प्रदान करके आईआरसीटीसी ईवॉलेट के माध्यम से सुरक्षित बुकिंग प्रदान करता है जिसे आईआरसीटीसी ईवॉलेट के माध्यम से की गई प्रत्येक बुकिंग के लिए दर्ज करना आवश्यक है. इसके अलावा जब कोई भी प्रदान किया गया बैंक ऑफलाइन हो जाता है, तब भी आप अपने आईआरसीटीसी ईवॉलेट से टिकट बुक कर सकते हैं. बता दें कि जब आप तत्काल टिकट बुक करते हैं तो यह सर्विस काफी मददगार साबित होती है. अक्सर देखा जाता है कि पेमेंट प्रोसेस स्लो होने के चलते कई बार टिकट बुक नहीं हो पाता है. जबकि आप इस सिस्टम के जरिए पेमेंट करते हैं तो बिना देरी के पेमेंट सक्सेस हो जाता और टिकट बुकिंग भी मिस नहीं होती.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मिर्जापुर में फिल्म विवाह वाली कहानी, 8 महीने से भर्ती था बॉयफ्रेंड, अस्पता… – भारत संपर्क| वक्फ बिल के विरोध में नीतीश की पार्टी के दो नेताओं का इस्तीफा, JDU बोली-…| प्रधानमंत्री आवास योजना ने रत्नी अगरिया को दिया नया आशियाना – भारत संपर्क न्यूज़ …| एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में कॅरियर की अपार संभावनाएं, लाखों में मिलेगी सैलरी| 14 साल की शादी को नहीं मानते असफल- बरखा बिष्ट से तलाक पर इंद्रनील सेनगुप्ता का… – भारत संपर्क