क्या है JIO का Calendar Month Validity प्लान, आम लोगों को कैसे मिलेगा फायदा? – भारत संपर्क

0
क्या है JIO का Calendar Month Validity प्लान, आम लोगों को कैसे मिलेगा फायदा? – भारत संपर्क
क्या है JIO  का Calendar Month Validity प्लान, आम लोगों को कैसे मिलेगा फायदा?

Jio Unlimited Data Recharge Plan

Jio ने अपने यूजर्स के लिए एक खास और यूनिक प्रीपेड प्लान शुरू किया है. ये प्लान केवल 319 रुपये में आता है. इस प्लान की सबसे खास बात है इसकी कैलेंडर मंथ वैलिडिटी है. इसका मतलब ये प्लान हर महीने की एक तय तारीख तक वैलिड रहता है. चाहे उस महीने में 28 दिन हों, 30 हों या 31 दिन हो. इस प्लान की वैलिडिटी फिक्स रहती है.

अगर आपने 5 मार्च को रिचार्ज किया है तो अगला रिचार्ज 5 अप्रैल को करना होगा. इसी तरह अगर आपने 15 तारीख को रिचार्ज किया, तो हर महीने की 15 तारीख को ही रिचार्ज करना होगा. इस तरह आपको हर महीने अलग-अलग तारीख याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

इस प्लान के फायदे

इस प्लान में आपको पोस्टपेड जैसा एक्सपीरियंस मिलेगा. प्रीपेड प्लान लेने वाले यूजर्स भी पोस्टपेड जैसी सुविधा का मजा ले सकते हैं. हर महीने एक ही तारीख को रिचार्ज करने से प्लान की एक्सपायरी याद रखने का झंझट खत्म हो जाता है. इसमें कोई कंफ्यूजन नहीं होती है.

ये भी पढ़ें

हर महीने एक ही तारीख को रिचार्ज करना होता है. जो लोग हमेशा बिजी रहते हैं या अक्सर प्लान की वैलिडिटी भूल जाते हैं, उनके लिए ये प्लान एकदम परफेक्ट साबित हो सकता है. आपको हर महीने ये सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि 28 दिन बाद रिचार्ज करना है या 30 दिन बाद करता है. Jio का 319 रुपये वाला प्लान अपने आप में एक नया और स्मार्ट तरीका है.

जियो के 319 रुपये वाला प्लान

इस कैलेंडर मंथ प्लान में आपको डेली 1.5 जीबी डेटा इस्तेमाल करने का मौका मिलता है. ये हाई स्पीड 5जी डेटा सपोर्ट के साथ आता है. इसके अलावा प्लान में डेली 100 एसएमएस फ्री मिलते हैं. आन अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का भी मजा ले सकते हैं. यहीं नहीं आपको एंटरटेनमेंट के लिए जियोहॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है. जिसकी वैलिडिटी 90 दिन की होगी. स्टोरेज के लिए 50जीबी जियो क्लाउड भी मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

31 छक्के, 26 चौके, ठोक दिए हैं 349 रन…निकोलस पूरन खाते हैं खास चीज, ये है… – भारत संपर्क| राणा सांगा विवाद: काशी में सपा नेता पर चाकू से हमला, आखिलेश यादव ने सरकार क… – भारत संपर्क| भाई की मौत के बाद भाभी से की शादी… चार साल साथ रहने के बाद पीट-पीटकर मार…| ठंडी तासीर के हैं ये 5 नेचुरल पाउडर, गर्मी में लाएंगे चेहरे पर निखार| इस साल गिरा असम बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत, जानें क्या कहते हैं आंकड़ें?