NFC Smartphone Case क्या होता है? आम मोबाइल कवर से इन मायनों में अलग – भारत संपर्क

0
NFC Smartphone Case क्या होता है? आम मोबाइल कवर से इन मायनों में अलग – भारत संपर्क
NFC Smartphone Case क्या होता है? आम मोबाइल कवर से इन मायनों में अलग

NFC स्मार्टफोन केस.Image Credit source: Alibaba

NFC Phone Case Price: क्या आजकल आपने नियर-फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) स्मार्टफोन केस के बारे में सुना है? ये फोन कवर लोगों को उनकी पसंद के मुताबिक फोटो या ग्राफिक दिखा सकता है. ये कुछ यूनीक स्मार्टफोन कवर में से एक माने जाते हैं. इनमें NFC महज एक छोटा सा हिस्सा है. आइए जानते हैं कि ये नॉर्मल केस से कैसे अलग होता है, और क्या काम करता है.

NFC स्मार्टफोन केस कई तरह के फोन के लिए आता है. बाजार में खासतौर पर फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए NFC फोन केस मिलते हैं, जैसे- सैमसंग या एपल फोन के लिए. नॉर्मल स्मार्टफोन के लिए NFC स्मार्टफोन केस मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. ऑनलाइन आपको कई ऑप्शन मिल जाते हैं, और थोड़े महंगे होते हैं.

आम फोन कवर से कैसे अलग?

आम फोन कवर और NFC स्मार्टफोन केस के बीच तुलना करें तो NFC एक शब्द है, जिसका इस्तेमाल ई-इंक डिस्प्ले वाले फोन केस के लिए किया जाता है. यह फोन के बैक में पिक्चर या डिजिटल आर्ट दिखाने के मामले में ई-बुक रीडर अमेजन किंडल की तरह है. NFC स्मार्टफोन केस में से कई केस प्रोटेक्शन के साथ आते हैं.

ये भी पढ़ें

क्या सुरक्षित है NFC फोन कवर?

हालांकि, NFC स्मार्टफोन केस ज्यादा सुरक्षित नहीं होते हैं. ये अचानक हुए हादसे में शायद उम्मीद के मुताबिक सिक्योर न निकलें, क्यों इन्हें एक अलग और खास मकसद के लिए डिजाइन किया गया है.

जब आप किसी स्मार्टफोन पर NFC फोन केस लगाते हैं, तो यह NFC इस्तेमाल करने वाले डिवाइस के साथ कम्युनिकेट कर सकता है, जैसे- ब्लूटूथ और वाई-फाई.

NFC फोन कवर की काबिलियत

NFC दो डिवाइस के बीच डेटा ट्रांसफर करने के काम आ सकता है, लेकिन ध्यान रहे कि ये केवल उन फोन पर ही काम करेगा जो NFC को सपोर्ट करते हैं. सस्ते NFC फोन कवर ई-इंक डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं. जबकि थोड़े महंगे NFC फोन कवर में थ्री कलर्ड ई-इंक डिस्प्ले मिल सकता है.

आम फोन कवर की तरह NFC स्मार्टफोन कवर में भी बैटरी नहीं होती है. यह ऐसे ही चलता है, और स्मार्टफोन की बैटरी पर दबाव नहीं डालता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धुर आदिवासी अंचल के बीच अब दौड़ेगी छुक-छुक करती रेलगाड़ी – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात – भारत संपर्क न्यूज़ …| 11 दिन, 11 मैच… 8 करोड़ रुपये के लिए भिड़ेंगी 5 देशों की टीमें, ये है क्र… – भारत संपर्क| फेसबुक से हुई दोस्ती, शादी का वादा कर बनाता रहा हवस का शिकार, पीड़िता की शिकायत पर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| थवाईत महिला समिति ने किया शानदार गरबा का आयोजन, विभिन्न प्रतियोगिता का सभी ने लिया… – भारत संपर्क न्यूज़ …