किस बात का घमंड है इसे… रियान पराग ने मैच जीतने के बाद किया ऐसा काम, जमकर… – भारत संपर्क

0
किस बात का घमंड है इसे… रियान पराग ने मैच जीतने के बाद किया ऐसा काम, जमकर… – भारत संपर्क

रियान पराग हुए ट्रोल (फोटो-पीटीआई)
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में रविवार को पहली जीत दर्ज की. चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ राजस्थान की टीम 6 रनों से जीती. इस जीत के बाद कप्तान रियान पराग को लोग कोस रहे हैं और इसकी वजह है उनकी सेल्फी. जानिए सेल्फी लेने के दौरान रियान पराग ने ऐसा क्या किया कि लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. रियान पराग अपने घरेलू मैदान गुवाहाटी में खेल रहे थे. जाहिर तौर पर रियान पराग काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. बस इस मैच के बाद कुछ फैंस रियान पराग के पास आए और उन्होंने सेल्फी लेने के लिए राजस्थान के कप्तान को फोन दिया. इसके बाद रियान ने फोन लिया और सेल्फी भी खींची. लेकिन इसके बाद रियान ने जो किया वही फैंस को नाराज कर गया.
रियान ने फेंका फोन
रियान ने सेल्फी खींचने के बाद फैंस को फोन अजीब तरीके से लौटाया.उन्हें उसे फेंका और किसी तरह एक फैन ने वो फोन कैच किया, वरना वो गिर सकता था. बस रियान का यही एटीट्यूड फैंस को पसंद नहीं आया और वो इस खिलाड़ी को ट्रोल करते दिखे.फैंस का मानना है कि रियान पराग उतना अच्छा प्रदर्शन तो करते नहीं लेकिन उनके अंदर घमंड कूट-कूटकर भरा है.

Attitude 🗿 Performance 🤡 pic.twitter.com/tNBZgSpRMA
— Sonu (@heyysonu_) March 31, 2025

Bohot attitude hai
— Amit Srivastav (@khansmeme) March 31, 2025

रियान पराग का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन
रियान पराग ने अबतक आईपीएल 2025 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. इस खिलाड़ी ने तीन मैचों में 66 रन ही बनाए हैं. रियान पराग ने पिछले मैच में जरूर 37 रनों की अहम पारी खेली. उनके अलावा नीतीश राणा ने 36 गेंदों में 81 रनों का योगदान दिया जिसके दम पर राजस्थान की टीम 20 ओवर में 182 रनों तक पहुंची. जवाब में चेन्नई की टीम 6 रन से मैच हार गई. चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली. रवींद्र जडेजा ने 22 गेंदों में 32 रन बनाए. उनके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया.राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने 3 ओवर में महज 13 रन देकर एक विकेट लिया. वानेंदु हसारंगा ने कुल 4 विकेट हासिल किए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नक्सल प्रभावित जिलों में निर्माण कार्यों के लिए ‘जिला निर्माण समिति’ का गठन – मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| प्रीति जिंटा की टीम ने ऋषभ पंत का उड़ाया मजाक, लखनऊ को हराने के बाद ऐसे लिय… – भारत संपर्क| कैब ड्राइवर से पंगा लेना रजत दलाल को पड़ा भारी, ड्राइवर ने बीच रास्ते में उतार… – भारत संपर्क| *Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर…- भारत संपर्क| 3.6 करोड़ सैलरी, रहना-गाड़ी सब फ्री, जानिए कहां से आया ये तगड़ा Job Offer