वायरलेस पावरबैंक से फोन चार्ज करना सही या नुकसानदायक? क्या है सच – भारत संपर्क

आजकल स्मार्टफोन यूजर्स तेजी से वायरलेस चार्जिंग की तरफ बढ़ रहे हैं. खासकर वायरलेस पावरबैंक का चलन बहुत बढ़ा है क्योंकि ये बिना केबल के मोबाइल चार्ज करने की सुविधा देते हैं. लेकिन क्या वायरलेस पावरबैंक से फोन चार्ज करना हमेशा सही है? या फिर इससे आपके डिवाइस को कुछ नुकसान भी हो सकता है? यहां हम आपको बताएंगे कि वायरलेस पावरबैंक के क्या फायदे और नुकसान हो सकते हैं.
वायरलेस पावरबैंक क्या होता है?
वायरलेस पावरबैंक एक ऐसा डिवाइस होता है जो बिना किसी केबल के मोबाइल को चार्ज कर सकता है. इसमें क्वायल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है जो इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड के जरिए फोन को चार्ज करता है. बस आपको अपने फोन को इस पावरबैंक पर रखना होता है और चार्जिंग शुरू हो जाती है.
क्यों लोग वायरलेस पावरबैंक पसंद करते हैं?
लोग इस डिवाइस को इसलिए भी पसंद करते हैं क्योंकि इसे लेने के बाद लंबी तार लेकर घूमने की जरूरत नहीं पड़ती. बार-बार केबल लगाने से चार्जिंग पोर्ट खराब होने का डर नहीं रहता है. दिखने में काफी मॉडर्न स्टाइलिश और ट्रेंडी लगते हैं. ट्रैवल के दौरान फोन को आराम से चार्ज किया जा सकता है.
वायरलेस पावरबैंक से क्या हो सकता है नुकसान?
- वायरलेस चार्जिंग में काफी हीट जनरेट होती है. लगातार हाई टेंपरेचर से फोन की बैटरी को नुकसान हो सकता है और परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है.
- वायरलेस पावरबैंक की चार्जिंग स्पीड वायर्ड पावरबैंक से काफी कम होती है. इसलिए फोन चार्ज होने में ज्यादा टाइम लगता है.
- वायरलेस चार्जिंग में एनर्जी लॉस ज्यादा होता है. मतलब जितनी पावर पावरबैंक से निकलेगी, उसका पूरा हिस्सा फोन तक नहीं पहुंचेगा.
- अगर फोन थोड़े से भी गलत ऐंगल में रखा गया हो, तो चार्जिंग रुक सकती है या स्लो हो सकती है.
- लगातार वायरलेस चार्जिंग से बैटरी की हेल्थ धीरे-धीरे खराब हो सकती है, खासकर अगर आप इसे डेली इस्तेमाल करते हैं तो इसका असर ज्यादा हो सकता है.
वायरलेस पावरबैंक इस्तेमाल करें, लेकिन समझदारी से करें. वायरलेस पावरबैंक एक बेहतरीन टेक्नोलॉजी है लेकिन हर चीज के साथ इसके कुछ नुकसान भी होते ही हैं. अगर आप इसे जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल करते हैं, तो कोई बड़ी दिक्कत नहीं होगी. लेकिन अगर आप डेली और सिर्फ इसी के भरोसे फोन चार्ज करेंगे, तो इससे बैटरी और फोन की परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है.