क्या होता है कार लोन में 20/4/10 का नियम, जान लीजिए वरना…- भारत संपर्क

0
क्या होता है कार लोन में 20/4/10 का नियम, जान लीजिए वरना…- भारत संपर्क
क्या होता है कार लोन में 20/4/10 का नियम, जान लीजिए वरना होगा नुकसान

रुपए(फाइल)

आज के समय में हर कोई अपने ड्रीम कार को खरीदना चाहता है. इसके लिए वह कई बार अपने बजट को देखना भी भूल जाता है, जिसके चलते उसे बाद में वित्तीय समस्याओं से जूझना पड़ जाता है. ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि कार खरीदते वक्त मार्केट के बेस्ट नियम के बारे में जानकारी हो. अक्सर यह देखने को मिलता है कि ग्राहक लोन की मदद से महंगी गाड़ी घर खरीद लाते हैं. और फिर उसकी ईएमआई भरने में उनकी हालत खराब हो जाती है. कई बार कर्ज तक लेना पड़ जाता है. ऐसे में आपको कार खरीदते वक्त 20/4/10 के नियम के बारे में जान लेना चाहिए.

क्या है 20/4/10 का नियम?

20% डाउन पेमेंट: कार की कीमत का कम से कम 20% का डाउन पेमेंट करना चाहिए. यह आपकी कार के लिए लोन की मात्रा को कम करके आपकी ब्याज और वित्तीय दबाव को कम करता है.

4 लोन की अवधि:लोन पर कार खरीदते समय लोन की अवधि का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. आपकी लोन की अवधि जितनी कम होगी उतना कम ब्याज आपको चुकाना होगा.कार के लिए लोन की अवधि को 4 वर्ष (48 महीने) तक ही सीमित रखना चाहिए. यह आपको लोन की समाप्ति तक ब्याज को ध्यान रखने में मदद करता है और आपको लंबी अवधि में ब्याज का भुगतान करने से बचाता है.

ये भी पढ़ें

सैलरी का 10% ही रखें EMI:लोन पर कार खरीदते समय ईएमआई कितनी बन रही है. इसका ध्यान रखना बेहद जरूरी है. आप कोई सी भी कार खरीद रहे हैं. आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपकी मंथली इनकम जितनी है उसका 10 फीसदी ही ईएमआई होना चाहिए. मसलन अगर आप महीने के 1 लाख रुपए कमाते हैं तो आपकी ईएमआई 10,000 रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. ज्यादा ईएमआई होने से आपका बजट गड़बड़ हो सकता है. कार चलाने के लिए केवल ईएमआई के अलावा और भी कई तरह के खर्च होते हैं. इसलिए कोशिश करे कि ईएमआई को कम से कम रखा जा सके.

इस बात का रखें ध्यान

एक्सपर्ट का मानना है कि ज्यादातर लोग चाहते हैं कि उनके पास चमचमाती SUV कार हो. यह बात भी सही है कि देश में नए कार खरीदार SUV को बड़ी संख्या में खरीद रहे हैं. हालांकि, नई कार के लिए आपको प्रैक्टिकल रहने की जरूरत है. क्योंकि जब ग्राहक अपने बजट और कार मेंटेनेस को ध्यान में रखकर खरीदारी करता है तो उसे भविष्य में कोई समस्या नहीं होती है. वह कहते हैं कि डीजल कारों के मुकाबले पेट्रोल कारें सस्ती होती हैं. हालांकि, मार्केट में पेट्रोल की कीमत डीजल से ज्यादा है. पेट्रोल कार का मेंटेनेंस कम होता है, जबकि डीजल कार के रखरखाव में ज्यादा खर्च आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क