रिस्क फ्री रिटर्न के लिए शेयर मार्केट का क्या है विकल्प?…- भारत संपर्क

0
रिस्क फ्री रिटर्न के लिए शेयर मार्केट का क्या है विकल्प?…- भारत संपर्क
रिस्क फ्री रिटर्न के लिए शेयर मार्केट का क्या है विकल्प? यहां समझिए मुनाफे का गणित

शेयर बाजार Image Credit source: Freepik

इंडिया की आबादी जैसे-जैसे एजुकेट हो रही है. वह निवेश के विकल्पों के बारे में अधिक तलाश कर रही है. अब यहां जब निवेश के विकल्प की बात होती है तो सबसे पहला ध्यान स्टॉक मार्केट पर जाता है. बाजार के साथ एक समस्या ये होती है कि इसमें रिटर्न के साथ रिस्क भी होती है. रिस्क कम हो इसके लिए लोग अब म्यूचुअल फंड के तरफ रूख कर रहे हैं. आज हम आपको म्यूचुअल फंड के बारे में नहीं बल्कि, गोल्ड में निवेश के बारे में बताने वाले हैं. गोल्ड ने पिछले एक साल 19% का रिटर्न दिया है. यही हाल सेंसेक्स का भी है.

ऐसे मिला हर साल रिटर्न

गोल्ड ने बीते दो दो वित्तीय वर्षों में बेहतर रिटर्न दिया है. वित्त वर्ष 2023 में गोल्ड ने 15.2 फीसदी का रिटर्न दिया था. वित्त वर्ष 2022 में सोने की कीमत में 15.6 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. वित्त वर्ष 2012 से सोने के रिटर्न को देखने पर पता चलता है कि एमसीएक्स गोल्ड द्वारा सबसे अधिक रिटर्न वित्त वर्ष 2021 में देखने को मिला था, जब सोने की कीमत में 36.3 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. उसके बाद वित्त वर्ष 2020 में 35.5 फीसदी रहा है.

इन सालों में तीन वित्त वर्ष ऐसे रहे जिनमें गोल्ड ने निवेशकों को नेगेटिव रिटर्न दिया. गोल्ड पर निवेशकों को सबसे ज्यादा नुकसान वित्त वर्ष 2015 में देखने को मिला था. उस साल गोल्ड की कीमत में 8.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. कॉमक्स गोल्ड ने वित्त वर्ष 2020 में उच्चतम रिटर्न 22 फीसदी, वित्त वर्ष 2012 में 16 फीसदी और वित्त वर्ष 2021 में 13.5 फीसदी दिया गया.

ये भी पढ़ें

क्या है निवेश का ऑप्शन?

अब यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि जब इतना बढ़ियां रिटर्न गोल्ड में मिल रहा है तो इसमें निवेश के विकल्प पर भी एक नजर डाला जाना चाहिए. गोल्ड में आप दो तरीके से निवेश कर सकते हैं. एक फिजिकल और दूसरा है डिजिटल. फिजिकल निवेश का मतलब है कि आप दुकान से सोना खरीद कर लाएं और घर पर रख दें. दूसरे ऑप्शन का मतलब ये है कि सरकार द्वारा जारी किए जा रहे सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड या फिर डिजिटल गोल्ड जो बैंकों द्वारा जारी किया जाता है. उसमें निवेश करें. इसमें फायदा यह होता है कि इसकी वैल्यू बिलकुल रियल गोल्ड जैसे होती है. रिटर्न भी एक बराबर होता है. सबसे अच्छी बात यह होती है कि इसके चोरी होने का डर नहीं होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सशस्त्र सैन्य समारोह : भारतीय सेना की ताकत, जवानों का शौर्य हमें रोमांच के साथ गौरवान्वित करता… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP: छिंदवाड़ा का ऐसा गांव, जहां नवरात्रि में मां दुर्गा की नहीं, रावण की पू… – भारत संपर्क| UP: गोंडा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 2 की मौत; 3 की हालत गंभीर – भारत संपर्क| बिहार: दरभंगा में भीषण हादसा, दो बाइक में टक्कर; 3 की दर्दनाक मौत| BSEB SAV Class 6 Admit Card: सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा का…