मंडप में बैठकर फोन पर ये क्या कर रहा है दूल्हा? जूम हुआ वीडियो तो निकली ये सच्चाई


मंडप में दूल्हे ने कर दी अजीब हरकतImage Credit source: Instagram
अपने देश में शादियों की सीजन चल रहा है और सोशल मीडिया पर भी इसकी अच्छी-खासी धूम देखने को मिल रही है. यहां आए दिन तरह-तरह के वीडियो देखने को मिल रहे हैं. जिसे देखकर लोगों को काफी ज्यादा हंसी आ रही है. ऐसा ही कुछ इस समय भी देखने को मिल रहा है. जहां एक दूल्हा अपनी शादी के दौरान फोन पर कुछ ऐसा कर रहा होता है, जिसे देख आप कहेंगे-भाई आप शादी रहने दीजिए..!
ये बात हम सभी जानते हैं कि किसी भी शादी का के दौरान मंडप में जहां दूल्हे की नजर मेहमानों के बीच दुल्हन पर रहती है तो वहीं दुल्हन की नजर दूल्हे पर, हालांकि कई बार कपल इसके उलट भी कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसे देखकर काफी ज्यादा हैरानी होती है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक दूल्हा अपने हाथ में फोन लिए कुछ ऐसा कर रहा होता है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाता है.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दूल्हा मस्त तैयार होकर बैठा होता है और उसकी आंखें एकदम फोन से चिपकी हुई होती है. आमतौर पर ऐसे समय में जहां लोग अपने भविष्य और पार्टनर के बारे में सोच रहे होते हैं तो वहीं ये दूल्हा अपने ट्रेडिंग डैशबोर्ड पर ज्यादा ध्यान दे रहा होता है. इस दौरान वो फोन की स्क्रीन को जूम करते हुए दिखाई दे रहा है और इसे देख समझ आ रहा है कि उसकी नजर शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव पर टिकी हुई है. इस नजारे को किसी ने चुपके से अपने कैमरे में शूट कर लिया जो अब लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को इंस्टा पर @tradingleo.in नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने जहां वीडियो देखने के बाद कमेंट कर लिखा, ‘ सिर्फ असली ट्रेडर ये समझ सकता है कि क्या हो रहा है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ लगता है भाई जूता चुराई का खर्चा निकाल रहा है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा- कुछ भी हो जाए ट्रेडिंग नहीं रुकनी चाहिए.’