Sim Port Online: Airtel-Vi से Jio में सिम पोर्ट कराने का क्या है तरीका? – भारत संपर्क

हर एरिया में एयरटेल, वीआई और जियो तीनों टेलीकॉम कंपनियों के नेटवर्क सही से आए ये जरूरी नहीं है. आप अपने एरिया में नेटवर्क चेक कर के सिम पोर्ट कराने का डिसीजन ले सकते हैं. जिस कंपनी के नेटवर्क आपके एरिया में सही आते हैं वो सिम सेलेक्ट कर सकते हैं. यहां हम आपको एयरटेल और वीआई की सिम को जियो में पोर्ट कराने का प्रोसेस बता रहे हैं. इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. घर बैठे ऑनलाइन आपका काम बन जाएगा.
जियो में सिम पोर्ट कराने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस
- MNP (Mobile Number Portability) के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. इसके लिए सबसे पहले, आपको जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर या जियो के ऐप (MyJio App) पर जाना होगा.
- ऐप में, आपको “Port to Jio” या “MNP” का ऑप्शन होगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद रिक्वेस्ट फॉर्म भरें. इस फॉर्म में आपको अपना मौजूदा मोबाइल नंबर ( एयरटेल या वोडाफोन का) डालें.
- मोबाइल नंबर डालने के बाद अपनी पर्सनल डिटेल्स जिसमें नाम, एड्रैस और आइडेंटिटी प्रूफ शामिल हैं. ये करने के बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा. जिसे आपको ऐप या वेबसाइट पर भरना होगा.
- एक बार जब आपकी एप्लीकेशन को रिव्यू किया जाता है. उसे वेरिफाई क्या जाता है. अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो अपलोड करें.
Porting Code (UPC) हासिल करें
एयरटेल या वोडाफोन से अपना नंबर पोर्ट कराने के लिए आपको UPC (Unique Porting Code) हासिल करना होगा. इसके लिए ये छोटा सा प्रोसेस फॉलो करें. एयरटेल यूजर PORT लिखें थोड़ा स्पेस, अपना नंबर टाइप करके 1900 पर SMS सेंड कर दें.
वोडाफोन यूजर भी सेम प्रोसेस फॉलो करें. PORTलेखकर स्पेस दें, अपना नंबर टाइप करके 1900 पर SMS सेंड कर दें. इसके बाद आपके पास 15 अंकों का UPC कोड आ जएगा, जिसे आपको जियो ऐप में या वेबसाइट पर डालना होगा.
ये भी पढ़ें
Jio सिम कैसे मिलेगी?
- जियो के नजदीकी स्टोर से अपने डॉक्यूमेंट के साथ नया जियो सिम कार्ड ले सकते हैं. इसके लिए आपको UPC कोड बताना होगा.
- जियो स्टोर से सिम लेने के बाद, सिम अपने मोबाइल में डालें. नया जियो सिम कुछ घंटे या दिन में एक्टिव हो जाएगा.
- जैसे ही जियो नेटवर्क पर पोर्टिंग पूरी होती है, आपका पुराना नेटवर्क (जैसे एयरटेल या वोडाफोन) बंद हो जाएगा और जियो का नेटवर्क एक्टिव हो जाएगा.