‘पुष्पा 2’ के 6 दिनों में 1000 करोड़ कमाने की वजह क्या है? बाहुबली 2-केजीएफ 2 से… – भारत संपर्क

0
‘पुष्पा 2’ के 6 दिनों में 1000 करोड़ कमाने की वजह क्या है? बाहुबली 2-केजीएफ 2 से… – भारत संपर्क
'पुष्पा 2' के 6 दिनों में 1000 करोड़ कमाने की वजह क्या है? बाहुबली 2-केजीएफ 2 से भी जल्दी कैसे अल्लू अर्जुन की फिल्म ने बनाया ये रिकॉर्ड

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’

कहते हैं रिकॉर्ड बनते हैं टूटने के लिए. अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ इसी कथन को सत्य मानकर तमाम पुरानी फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त करती जा रही है. 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म ने सिर्फ 6 दिनों में कमाई के मामले में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. इसी के साथ ये इंडियन सिनेमा की अब तक की सबसे जल्दी हजार करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन गई है.

शाहरुख खान की ‘पठान’ और ‘जवान’, प्रभास की ‘बाहुबली 2’, यश की ‘केजीएफ 2’ और राम चरण-जूनयिर एनटीआर की RRR जैसी फिल्मों ने भी 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी, लेकिन कोई भी फिल्म 6 दिन में इस आंकड़े को छू नहीं पाई थी. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ‘पुष्पा 2’ ने ये कैसा कर दिखाया. हम इस सवाल का जवाब आपको आगे देंगे, लेकिन उससे पहले ऊपर लिखित तमाम फिल्मों के बारे में जान लेते हैं कि इन फिल्मों को 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने में कितने दिन लगे थे.

किस फिल्म ने कितने दिन में 1000 करोड़ कमाए

  • पठान- 27 दिन
  • जवान- 18 दिन
  • आरआरआर- 16 दिन
  • केजीएफ 2- 16 दिन
  • बाहुबली 2- 10 दिन

‘पुष्पा 2’ ने 6 दिन में कैसे 1000 करोड़ कमाए?

  • बड़े पैमाने पर रिलीज- ‘पुष्पा 2’ को मेकर्स ने बड़े लेवल पर रिलीज किया. ये फिल्म दुनियाभर में साढ़े 12 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई. ये अब तक की सबसे बड़ी रिलीज है. इससे पहले कोई भी फिल्म इतनी भारी संख्या पर रिलीज नहीं की गई थी. ‘पुष्पा 2’ से पहले प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ स्क्रीन के मामले में सबसे बड़ी फिल्म थी, जो तकरीबन 11 हजार स्क्रीन पर लगी थी. बड़े पैमाने पर रिलीज करने का ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स को फायदा मिला और इस फिल्म ने 6 दिन में ही इतिहास रच दिया.
  • 7 शहरों का टूर- ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने प्रमोशन के लिए भी शानदार स्ट्रैटजी बनाई. जहां एक तरफ साउथ के मेकर्स ज्यादातर अपनी फिल्मों को साउथ के शहरों में ही प्रमोट करते हैं और अगर नॉर्थ में प्रमोशन करते भी हैं तो 1-2 शहरों में. हालांकि, अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा 2’ की टीम के साथ साउर् और नॉर्थ को मिलाकर 7 शहरों का टूर किया. इसका भी फिल्म को बड़ा फायदा मिली. वो 7 शहर हैं- पटना, कोलकाता, चेन्नई, कोच्चि, बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद.
  • पटना में ट्रेलर लॉन्च- इन 7 शहरों में से मेकर्स ने कहीं गाने लॉन्च किए तो कहीं ट्रेलर. टूर की शुरुआत बिहार की राजधानी पटना से हुई थी. 17 दिसंबर को फिल्म का वहां ट्रेलर लॉन्च किया गया था. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना को देखने के लिए बिहारी फैन्स टूट पड़े थे. ऐसे में बिहार में भी फिल्म को काफी हाईप मिला.
  • पॉजिटिव रिस्पॉन्स- जब भी कोई फिल्म आती है तो पॉजिटिव के साथ-साथ निगेटिव रिव्यू भी मिलते हैं. हालांकि, ‘पुष्पा 2’ के साथ ऐसा नहीं हुआ. फिल्म को हर तरफ से सिर्फ वाहवाही मिली. और जब फिल्म में क्वालिटी हो, तो फैन्स भी प्रमोशन का एक जरिया बन जाते हैं. यहां ठीक ऐसा ही हुआ. पॉजिटिव रिस्पॉन्स की वजह से फिल्म का क्रेज बढ़ता ही चला गया और फिल्म कमाई के मामले में इतिहास रचते चली जा रही है.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क| JNVST Class 6 Admission 2025 Registration: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन के लिए…| HAM नेता का मर्डर, 24 केस… बिहार के कुख्यात बदमाश डबलू यादव का हापुड़ में… – भारत संपर्क