क्या है Meta का Teen Account फीचर? इन लोगों को मिलेगा फायदा – भारत संपर्क

Meta एक नया Teen Account फीचर शुरू करने वाला है. ये फीचर खासकर Teenagers के लिए बनाया गया है. ताकि टीनेजर्स सोशल मीडिया का सेफ्टी और समझदारी से इस्तेमाल कर सकें. ये फीचर 16 साल से कम उम्र के बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. Teen Account फीचर क्या है, ये कैसे काम करता है और किन लोगों पर इसका असर पड़ेगा. यहां इसके बारे में पूरी डिटेल्स पढ़ें.
Meta का Teen Account फीचर क्या है?
Teen Account फीचर Meta टीनेजर्स के लिए लेकर आया है. ये 16 साल के कम उम्र के बच्चों के लिए है. ये फीचर इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर टीनेजर्स के एक्सपीरियंस को और भी सेफ और बेहतर बनाने के लिए तैयार किया गया है. इस फीचर के टीनेजर्स की एक्टिविटी और कंटेंट को ध्यान में रखते हुए सेफ्टी सॉल्यूशन को सख्त किया जाएगा.
प्राइवेसी सेटिंग्स
- Teen Account फीचर टीनेजर्स के अकाउंट की प्राइवेसी को बेहतर बनाता है. इसके जरिए बच्चों के डेटा और एक्टिविटी को अनजान लोगों से सेफ रखा जाएगा.
- इस फीचर के जरिए टीनेजर्स केवल वही कंटेंट देख सकेंगे जो उनकी उम्र के बच्चो के लिए सही हो.
- अजनबियों से कॉन्टैक्ट नहीं कर सकेंगे. इस तरीके से उनकी मेंटल हेल्थ पर भी कम असर पड़ेगी.
मेटा ने क्यों लिए ये फैसला?
मेटा का ये फैसला ऐसे टाइम पर आया है जब कई अमेरिकी सांसद Kids Online Safety Act (KOSA) जैसे कानून लाने पर काम कर रहे हैं. इनका मोटीव बच्चों को सोशल मीडिया के असर से बचाना है. मेटा, टिकटॉक (ByteDance) और यूट्यूब, गूगल जैसी कंपनियों पर सोशल मीडिया की लत के मामले को लेकर सैकड़ों मुकदमे चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें
साल 2023 में अमेरिका के 33 राज्यों, कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क समेत मेटा पर मुकदमा कर चुके हैं. इनका आरोप है कि वो अपने प्लेटफॉर्म्स के खतरनाक रुप के बारे में लोगों को आगाह नहीं करते हैं ये लोगों को गुमराह कर रहे हैं.
किन लोगों पर पड़ेगा इसका असर?
Teen Account फीचर का सबसे ज्यादा असर उन टीनेजर्स पर पड़ेगा, जो फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं. पैरेंट्स को इस फीचर से फायदा होगा. वो सोशल मीडिया पर अपने बच्चों की एक्टिविटी पर नजर रख सकेंगे.