क्या है एलन मस्क के Tesla Smartphone का सच? यूजर्स ने शेयर किए फीचर्स – भारत संपर्क

0
क्या है एलन मस्क के Tesla Smartphone का सच? यूजर्स ने शेयर किए फीचर्स – भारत संपर्क

एलन मस्क इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इसके पीछे एलन मस्क की किसी कंपनी का बड़ा कारनामा नहीं, बल्कि अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत है. दरअसल मस्क ने शुरू से ही डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया था और आखिर में वो राष्ट्रपति चुनाव जीत भी गए.

इसके अलावा एलन मस्क टेस्ला के स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स सहित दूसरे सोशल मीडिया हैंडल पर कई यूजर्स दावा कर चुके है कि मस्क इस साल के आखिर में सूरज की रोशनी से चार्ज होने वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेंगे. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में बिना सिम के इंटरनेट भी चलेगा. आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर किए जाने वाले इन दावों के बारे में.

ये भी पढ़ें

Tesla फोन को लेकर दावा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि एलन मस्क की कंपनी टेस्ला 2024 के आखिर में एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जो सूरज की रोशनी से चार्ज होगा और इस स्मार्टफोन में इंटरनेट चलाने के लिए सिम कार्ड की जरूरत नहीं होगी.

इसके साथ ही कुछ यूजर्स का दावा है कि टेस्ला का पहला स्मार्टफोन में न्यूरालिंक (Neuralink) नामक ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस टेक्नोलॉजी भी शामिल हो सकती है, जो दिमाग से सीधी कम्यूनिकेशन की सुविधा देगी. मस्क की Neuralink कंपनी इस प्रकार के न्यूरोन इम्प्लांट्स पर काम कर रही है, जिससे उपयोगकर्ता फोन को विचारों से नियंत्रित कर सकेंगे. यह बात अलग है कि एलन मस्क की न्यूरालिंक की तमाम टेक्नोलॉजी शुरुआती स्तर पर है.

कितनी हकीकत, कितना फसाना?

टेस्ला के स्मार्टफोन को लेकर एलन मस्क या उनकी कंपनी की ओर से फिलहाल कोई अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर किए जाने वाले तमाम दावों में सच्चाई नजर नहीं आती है. फिर भी अगर टेस्ला कोई स्मार्टफोन लॉन्च करता है तो सबसे पहले जो भी अपडेट होगा वो हम आप तक जरूर पहुंचाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सरगुजा कमिश्नर जे आर चुरेंद्र ने बगीचा के धान खरीदी केंद्र का किया आकस्मिक…- भारत संपर्क| ऑस्ट्रेलिया में फेल हो रहे ऋतुराज गायकवाड़ को आया भयंकर गुस्सा, अंपायर और व… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ देश के लिए एक मिसाल, यहां विकास के नये कीर्तिमान बन रहे – उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ – भारत संपर्क न्यूज़ …| इंदौर में 5000 हिंदू लड़कियों का तलवारबाजी कार्यक्रम, सीएम के जाने पर खफा क… – भारत संपर्क| मजदूर की बेटी रागिनी बनी सब इंस्पेक्टर- भारत संपर्क