मल्लिका शेरावत के एयर होस्टेस बनने की सच्चाई क्या है? एक्ट्रेस ने खुद खोला था… – भारत संपर्क

0
मल्लिका शेरावत के एयर होस्टेस बनने की सच्चाई क्या है? एक्ट्रेस ने खुद खोला था… – भारत संपर्क
मल्लिका शेरावत के एयर होस्टेस बनने की सच्चाई क्या है? एक्ट्रेस ने खुद खोला था राज

मल्लिका शेरावत

“कौन कहता है कि बॉलीवुड की वो अभिनेत्रियां जिनको 2000 के शुरुआती दौर में स्टारडम मिला, अब उनके लिए गुमनामी के अंधेरों के अलावा कोई जगह नहीं है.” ये बात मल्लिका शेरावत पर एकदम फिट बैठती है और ये उन्हीं की कही हुई लाइनें हैं. मल्लिका शेरावत ने ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ फिल्म से धमाकेदार कमबैक के जरिए इसे साबित कर दिया. फिल्म में वो राजकुमार राव की बहन के किरदार में दिखीं. इस फिल्म के प्रमोशन और अपनी कमबैक जर्नी को लेकर एक्ट्रेस रणवीर अलाहाबादिया के पॉडकास्ट में आई थीं. जहां उन्होंने अपने बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया था.

अगर हमें कभी किसी स्टार के बारे में जानकारी चाहिए होती है, तो हम विकिपीडिया का सहारा लेते हैं. हमें लगता है कि यहां हमें सबकुछ सही-सही पता चल जाएगा, लेकिन-लेकिन-लेकिन अगर आप मल्लिका शेरावत के बारे में विकिपीडिया पर पढ़ने जाते हैं, तो वहां आपको उनके बारे में ऐसी जानकारी मिलेगी, जो कि बिल्कुल भी सच नहीं है और कई साल से लोग उस झूठ को सच मान रहे हैं. इस बातचीत में मल्लिका ने खुद इस बात का खुलासा किया है.

मल्लिका ने बताई एयर होस्टेस वाली बात की सच्चाई

दरअसल इस बातचीत में जब मल्लिका शेरावत से पूछा गया कि उनके बारे में विकिपीडिया पर लिखा है कि वो केबिन क्रू के तौर पर काम करती थीं. यानी वो एयर होस्टेस थीं. इसके जवाब में मल्लिका ने कहा, “नहीं ये बात सच नहीं है. मैं हरियाणा की रहने वाली हूं और मुंबई आई. मेरा परिवार एक्टिंग के बिल्कुल खिलाफ था. मैंने उनकी मर्जी के खिलाफ ये कदम उठाया. किसी ने मुझसे ये नहीं पूछा कि तुम्हारी जेब में 10 रुपये भी हैं कि नहीं. मैंने जो कुछ भी किया है, सब अपने दम पर किया है. अगर लोग समझते हैं कि किसी ने मेरे लिए रेड कार्पेट बिछाया तो वो बहुत गलत समझते हैं. मैंने मॉडलिंग और विज्ञापन के जरिए मुंबई में सर्वाइव किया.”

ये भी पढ़ें

मल्लिका शेरावत ने बताई ग्लैमरस लाइफ की सच्चाई

मल्लिका शेरावत ने बॉलीवुड की ग्लैमरस लाइफ से भी पर्दा उठाया. उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि एक्ट्रेस की बहुत ग्लैमरस लाइफ होती है. हम लोग ग्लैमर बेचते हैं, हमारी ग्लैमरस लाइफ है नहीं. असल जिंदगी में हमें एक लेबर की तरह कड़ी मेहनत करनी होती है. इसके अलावा असल जिंदगी में तो ग्लैमर जीरो है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 लीटर नहीं इतना दूध पीते हैं धोनी, सबको बता दिया सच – भारत संपर्क| नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोज-रोज के गाली गलौज से तंग आकर भतीजे ने चाकू मार कर ले ली…- भारत संपर्क| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ पहले तो शिक्षक ने किया…- भारत संपर्क