क्या है अल्ट्रा स्टेट कम्युनिकेशन सिस्टम? Pahalgam में आतंकियों ने किया था इसका… – भारत संपर्क

0
क्या है अल्ट्रा स्टेट कम्युनिकेशन सिस्टम? Pahalgam में आतंकियों ने किया था इसका… – भारत संपर्क
क्या है अल्ट्रा स्टेट कम्युनिकेशन सिस्टम? Pahalgam में आतंकियों ने किया था इसका इस्तेमाल

Pahalgam Attack में आतंकियों ने कौन सा सिस्टम किया यूज?Image Credit source: सांकेतिक तस्वीर

22 अप्रैल का वो दिन शायद ही किसी के ज़ेहन से निकलेगा जब आतंकियों ने पहलगाम में बेकसूर लोगों पर गोलियां चलाईं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी पहलगाम अटैक की जांच कर रही है, जांच के दौरान कई हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं. अब हाल ही में एनआईए सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बात का पता चला है कि आतंकियों ने अल्ट्रा स्टेट कम्युनिकेशन सिस्टम का इस्तेमाल किया था. ये सिस्टम किस तरह से काम करता है और कैसे ये सिस्टम आतंकियों के लिए मददगार साबित हुआ? चलिए समझते हैं.

क्या है Ultra State Communication System?

देखा जाए तो आतंकी भी हाई टेक्नोलॉजी वाले सिस्टम का इस्तेमाल करने लगे हैं. जो कोई सोच भी नहीं सकता वो आतंकियों ने कर दिखाया, क्या आप सोच सकते हैं कि बिना सिम कार्ड भी किसी से बात की जा सकती है? नहीं न, लेकिन पहलगाम आतंकियों ने एक ऐसे खास सिस्टम का इस्तेमाल किया जिसमें सिम कार्ड की जरूरत ही नहीं, बिना सिम का यूज किए ये सिस्टम एक-दूसरे से बातचीत करने में मदद करता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहलगाम हमले में आतंकियों ने एडवांस कम्युनिकेशन डिवाइस का इस्तेमाल किया है. आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किया गया ये सिस्टम बिना सिम कार्ड का इस्तेमाल किए एक-दूसरे से बातचीत (कम्युनिकेट) करने और मैसेज पहुंचाने का जरिया बना.

Pahlgam Attack Update: कितनी है इस सिस्टम की रेंज?

सिक्योर कम्युनिकेशन के साथ आने वाला ये सिस्टम केवल शॉर्ट रेंज में ही काम करता है, फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि इस सिस्टम की रेंज कितने किलोमीटर तक है. सूत्रों की माने तो इस सिस्टम के दो सिग्नल ट्रेस हुए हैं, इस नई जानकारी का पता लगने के बाद अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अपनी जांच और भी तेज कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकवादियों ने न केवल अल्ट्रा स्टेट कम्युनिकेशन सिस्टम बल्कि हेलमेट पर बॉडी कैमरा और एन्क्रिप्टेड ऐप्स का भी इस्तेमाल किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BSE Odisha Matric 10th Result 2025 Declared: ओडिशा बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025…| राष्ट्रीय रजक महासंघ का प्रतिनिधिमण्डल नव पदस्थ बिलासपुर…- भारत संपर्क| *कुख्यात लुटेरा अमेरिकन को जशपुर पुलिस ने धर दबौचा, जिले में लगातार तीन लुट…- भारत संपर्क| iPhone 16 Pro की टेंशन बढ़ाने आ रहा Samsung Galaxy S25 Edge! फीचर्स और कीमत लीक – भारत संपर्क| बीजापुर की बेटी ने राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान – भारत संपर्क न्यूज़ …