आरा: तनिष्क के शोरूम में डकैती के वक्त ये क्या कर रही महिला? वायरल हो रहा…

0
आरा: तनिष्क के शोरूम में डकैती के वक्त ये क्या कर रही महिला? वायरल हो रहा…
आरा: तनिष्क के शोरूम में डकैती के वक्त ये क्या कर रही महिला? वायरल हो रहा वीडियो

तनिष्क के शोरूम का वायरल वीडियो

बिहार के आरा स्थित तनिष्क शोरूम में सोमवार को डकैती चल रही थी. आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने गार्ड समेत सभी कर्मचारियों को बंधक बना लिया था. इसी दौरान एक महिला कर्मचारी बदमाशों की नजर से बचाने के लिए गहने छिपा रही थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. हालांकि इसी दौरान बदमाशों ने इस महिला कर्मचारी को गहने छिपाते देख लिया और उसके साथ मारपीट करते हुए ले जाकर बाकी कर्मचारियों के साथ खड़ा कर दिया.

बता दें कि इस शोरूम में बदमाशों ने दिन दहाड़े और अब तक की सबसे बड़ी डकैती को अंजाम दिया है. घटना के वक्त शोरूम में करीब 50 करोड़ रुपये के हीरे और सोने के जेवर आए थे. बदमाशों को इसकी खबर थी. ऐसे में शोरूम खुलते ही बदमाशों ने धावा बोल दिया. इस दौरान बदमाशों ने शोकेस में लगे 25 करोड़ रुपये के जेवर तो समेट लिए, लेकिन बाकी गहने हाथ नहीं लगे. हालांकि बदमाशों ने इन गहनों का पता पूछते हुए दो कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की है.

वायरल हो रहा वीडियो

बदमाश जब शोरूम से जेवर समेट रहे थे, इसी दौरान शोरूम में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी कुछ गहनों को बदमाशों की नजर बचाकर आलमारी के नीचे डालते नजर आई. यह पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. बाद में यह फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हुआ. मौत सिर पर सवार होने के बावजूद इस महिला की कोशिश को लोग सलाम कर रहे हैं.इस वारदात के बाद हरकत में आई पुलिस ने बड़हरा में घेराबंदी कर दो बदमाशों का एनकाउंटर किया है. इसमें एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया.

दो बैग बरामद, एक बैग की तलाश

पुलिस के मुताबिक शोरूम से तीन बैग में जेवर भरकर बदमाश फरार हुए थे. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने दो बैग तो बरामद कर लिया है, लेकिन अभी भी गहनों से भरा एक बैग बदमाशों के पास है. यह बैग लेकर बदमाश फरार हो गए हैं. पुलिस के मुताबिक शोरूम में घुसा एक बदमाश मास्क लगाए हुए था, जबकि बाकी के सभी बदमाश खुले मुंह घुसे और बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया था. इस घटना में बदमाशों ने सेल्समैन रोहित कुमार को पिस्टल के बट से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चैंपियंस ट्रॉफी जीती टीम इंडिया, मगर इन खिलाड़ियों को फिर भी हुआ नुकसान, हा… – भारत संपर्क| बालको में विश्व महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन- भारत संपर्क| अबीर-गुलाल लगाकर दी होली की शुभकामनाएँ- भारत संपर्क| देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा पर जब भारी पड़ गया देसी अंदाज, हाथ से निकल गई थी बड़ी… – भारत संपर्क| महिलाओं का हर क्षेत्र में है अमूल्य योगदान- अरूना…- भारत संपर्क