क्या है Zero Click Hack? बिना क्लिक किए ऐसे चल रहा डेटा चोरी का ‘खेल’ – भारत संपर्क
![क्या है Zero Click Hack? बिना क्लिक किए ऐसे चल रहा डेटा चोरी का ‘खेल’ – भारत संपर्क क्या है Zero Click Hack? बिना क्लिक किए ऐसे चल रहा डेटा चोरी का ‘खेल’ – भारत संपर्क](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/क्या-है-Zero-Click-Hack-बिना-क्लिक-किए-ऐसे-चल-1024x576.jpg?v=1739095206)
![क्या है Zero Click Hack? बिना क्लिक किए ऐसे चल रहा डेटा चोरी का 'खेल' क्या है Zero Click Hack? बिना क्लिक किए ऐसे चल रहा डेटा चोरी का 'खेल'](https://images.bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/zero-click-hacking.jpg?w=1280)
जीरो क्लिक हैकिंग मेथड
आज का दौर डिजिटल का है. हम अपने 24 घंटे में से कम से कम 2-4 घंटे तो फोन चलाते ही हैं. इसमें चाहे वह कॉलिंग हो, सोशल मीडिया पर पोस्ट या रील देखना हो या फिर व्हाट्सऐप जैसे इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के जरिए अपने किसी करीबी, दोस्त, रिश्तेदार से बात करनी हो. मोबाइल फोन और लैपटॉप हमारी और आपकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं. ऐसे में स्कैमर और फ्रॉड करने वाले भी तमाम नए तरीके खोजकर हमसे ठगी कर रहे हैं. वह ठगी डिजिटल अरेस्ट के जरिए हो रही है. हमारे प्राइवेट दस्तावेजों को लीक करने की धमकी देकर हो रही है. हम आपको आज ऐसे ही स्कैम के बारे में बताते जा रहे हैं, जिसके जरिए स्कैमर बिना कोई लिंक क्लिक करवाए आपका डेटा चुरा ले रहे हैं. इस मेथड का नाम है जीरो क्लिक हैक. आइए आपको इसकी पूरी कुंडली बताते हैं और साथ में इससे बचने का तरीका भी बताते हैं.
आपने सुना होगा कि अक्सर हैकर हमारे फोन पर सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म या फिर मैसेजिंग ऐप के जरिए कोई लिंक भेजते हैं, जिस पर आप क्लिक करते हैं और वह आपके फोन या जो भी डिवाइस आप यूज कर रहे हैं उसे हैक कर लेते हैं. आपके डेटा को चुरा लेते हैं. अकाउंट से पैसा साफ कर देते हैं. निजी जानकारियों को पब्लिक करने की धमकी देते हैं. लेकिन, बढ़ते डिजिटल के दौर में ऐसा भी एक सिस्टम सामने आया है, जो कि बिना कोई लिंक क्लिक किए भी आपके डेटा को चुरा रहा है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइली स्पाईवेयर दुनिया भर के दर्जनों देशों में अभी तक करीब 90 लोगों को अपना शिकार बना चुका है. लोगों के डेटा बिना लिंक करवाए हैक कर चुका है.
क्या है जीरो क्लिक हैक मेथड
रिपोर्ट के मुताबिक, इस हैकिंग मेथड को इजराइल की कंपनी यूज कर रही है, इसके जरिए यूजर्स के स्मार्टफोन में स्पाईवेयर के इंटॉल कर दिया जा रहा है और फिर हैकर आकर यूजर की प्राइवेट जानकारियां चुरा ले रहे हैं. हैकर ने मैसेजिंग ऐप, ईमेल क्लाइंट या मल्टीमीडिया प्रोसेसिंग फंक्शन की कमजोरियों का फायदा उठाया है और उन्होंने ऐसे इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज भेजे जो यूजर को फोन में बिना किसी क्लिक के ऐड हो गए.
इससे कैसे बचें
जीरो क्लिक हैकिंग का मेथड हैकर ज्यादातर व्हाट्सऐप के जरिए फाइल को यूजर्स के फोन में पहुंचा रहे हैं, जिनको ट्रैक करना बहुत मुश्किल हो रहा है. हालांकि, कंपनी ने इससे बचने के लिए यूजर्स कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रख सकते हैं.
- अपने फोन में मौजूद ऐप्स को अपडेट करते रहिए, अपडेट करने से न केवल आपको नए फीचर्स मिलते हैं. बल्कि पुराने बग भी दूर होते हैं.
- इसके अलावा अगर फोन की बैटरी एकाएक डाउन होने लगे, अननोन नंबर से मैसेज खूब आने लगे, तो यह हैकिंग के संदेश हो सकते हैं.
- अगर आपको किसी भी ऐप को यूज करते हुए पहले से ज्यादा बग देखने को मिले, ऐप यूज करते हुए कुछ अनयूजवल लगे तो साइबर एक्सपर्ट से बात करें.