दो सहेलियों की ये कैसी जिद? यूपी से भागकर दिल्ली आ गईं, बोलीं- हमें अलग किय… – भारत संपर्क

0
दो सहेलियों की ये कैसी जिद? यूपी से भागकर दिल्ली आ गईं, बोलीं- हमें अलग किय… – भारत संपर्क

हरदोई की दो लड़कियां के साथ रहने पर अड़ी
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रहने वाली दो लड़कियों की दोस्ती की चर्चा इन दिनों पूरे इलाके में खूब हो रही है. यहां अलग-अलग मोहल्लों में रहने वाली दो सहेलियां साथ रहने के इरादे से भागकर दिल्ली चली गईं और अब वे दोनों को अलग करने पर आत्महत्या करने की धमकी दे रही है. इस पूरे मामले में पुलिस ने कहा कि दोनों लड़कियां बालिग हैं. अगर वे भविष्य में साथ रहना चाहती हैं तो उन्हें कानूनी प्रक्रिया अपनानी होगी.
हरदोई जिले के शाहाबाद नगर में रहने वाली दो लड़कियां एक साथ रहना चाहती हैं और उन्होंने धमकी दी हैं कि अगर उन्हें कोई अलग करने की कोशिश करेगा तो वह आत्महत्या कर लेंगी. दोनों लड़कियां एक तंबाकू फैक्ट्री में काम किया करती थी. इस दौरान उन में गहरी दोस्ती हो गई. इसके बाद दोनों लड़कियां भागकर ट्रैन से दिल्ली आ गईं और यहां आकर एक युवती अपनी विवाहित बहन के घर पहुंच गई और कहने लगी कि अब हम साथ रहेंगे, कभी अलग नहीं होंगे.

आत्महत्या करने की दे रही धमकियां
यह सुनकर बहन ने तुरंत दोनों के परिजनों को उनके दिल्ली में होने और एक साथ रहने की बात करने की जानकारी दी. इसके बाद वह दोनों को लेकर शाहाबाद आ गई. इसके बाद यह मामला थाने तक पहुंच गया, जहां दोनों ने पुलिस के सामने कहा कि वह एक साथ रहेंगी, अगर कोई उन्हें अलग करने की कोशिश करेगा तो वह आत्महत्या कर लेगी. कोतवाल बृजेश राय ने बताया कि युवतियों के बयान और आचरण को देखते हुए शांतिभंग की आशंका में दोनों का चालान किया गया है.
एक साथ रहने पर अड़ी
मामले की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि दोनों लड़कियां अच्छी दोस्त है और वह पिछले दो सालों से एक साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई हैं. इनमें एक हिंदू है, तो दूसरी अल्पसंख्यक समुदाय से है. यहीं कारण है कि मामला सामाजिक रूप से भी संवेदनशील बना हुआ है. परिवार के लोग दोनों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह फिलहाल उनकी बात मानती हुई नजर नहीं आ रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार : फौरी मदद मिलने से ग्रामीण हुए प्रसन्न – भारत संपर्क न्यूज़ …| *सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव, मुख्य अतिथि जिला…- भारत संपर्क| धोनी की अगले IPL सीजन से जरूरत नहीं, CSK के मैच से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी न… – भारत संपर्क| दो सहेलियों की ये कैसी जिद? यूपी से भागकर दिल्ली आ गईं, बोलीं- हमें अलग किय… – भारत संपर्क| बिहार में ये कैसी शराबबंदी? ‘टल्ली’ होकर स्कूल में बच्चों को पढ़ाने पहुंचे…