अमेरिका में ये कैसा इंसाफ! भारतीय छात्रा को मारने वाले पुलिसवाले पर नहीं चलेगा कोई… – भारत संपर्क

0
अमेरिका में ये कैसा इंसाफ! भारतीय छात्रा को मारने वाले पुलिसवाले पर नहीं चलेगा कोई… – भारत संपर्क
अमेरिका में ये कैसा इंसाफ! भारतीय छात्रा को मारने वाले पुलिसवाले पर नहीं चलेगा कोई केस

फाइल फोटो

भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की अमेरिका में हत्या हर भारतीय के जहन में है. लोग चाहते हैं कि जाह्नवी के परिवार को न्याय मिले और ये मामला नतीजे तक पहुंचे मगर अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि सिएटल के उस अधिकारी पर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं चलेगा जिसने जाह्नवी पर पुलिस की गाड़ी चढ़ा उनकी हत्या कर दी थी. ऐसा पर्याप्त सबूतों के अभाव में किया जा रहा है. हत्या करने वाले सिएटल पुलिस अधिकारी का नाम केविन डेव था.

जाह्नवी कंडुला की मौत दिल दहला देने वाली थी. इस बात को अमेरिका के अधिकारियों ने भी माना है. 23 जनवरी की ये घटना थी, जब सिएटल की एक सड़क पार करते समय 23 साल की जाह्नवी कंडुला को पुलिस की गाड़ी ने टक्कर मार दी. पुलिस की गाड़ी सिएटल पुलिस अधिकारी केविन डेव चला रहे थे. कहते हैं कि ड्रग ओवरडोज से जुड़े एक कॉल को लेकर केविन डेव जल्दबाजी में थे.

एक अधिकारी ने उड़ाई थी खिल्ली

वह 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अपनी कार भगा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार पुलिस की गश्ती वाली गाड़ी की चपेट में कंडुला आईं और फिर 100 फीट दूर जा गिरी. बाद में सिएटल पुलिस विभाग के अधिकारी डैनियल ऑडरर को इस घटना पर हंसता हुआ पाया गया. डैनियल ने आपराधिक जांच की किसी भी स्थिति से साफ इनकार कर दिया था और हंसते हुए कहा था कि वैसे भी वह 26 साल की थी…कुछ खास अहमियत उसकी नहीं थी.

ये भी पढ़ें

कौन थीं जाह्नवी कंडुला?

इस घटना के बाद जाहिर तौर पर अमेरिका के सिएटल के पुलिस विभाग की कार्रवाई पर सवाल उठ रहा है और न्याय को लेकर उनके इकबाल पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं. जाह्नवी कंडुला सिएटल कैंपस के नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन कर रहीं थी. यूनिवर्सिटी ने कंडुला के निधन के बाद कहा था कि वो उनके परिवार को मरणोपरांत ग्रैजुएशन की डिग्री देगी. वहीं, गाड़ी से टक्कर मारने वाले जहां तक अधिकारी का सवाल है, जांच में यह नहीं पाया गया कि उसने ऐसा जानबूझकर किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें…| Saumya Tandon Fitness Secret : ‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम ने बताया फिटनेस का…| 23 सितंबर तक पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, बढ़ाई पाबंदी – भारत संपर्क| Sanjay Dutt Disaster Film: बजट का आधा भी नहीं कमा सकी संजय दत्त की ये फिल्म, 6… – भारत संपर्क| गौतम गंभीर समेत 3 लोगों के बारे में शिकायत… भारत-इंग्लैंड सीरीज में ऐसा क… – भारत संपर्क