ये कैसा समाज…पहले मुसलमान बच्चों को पीटा फिर लगवाए ‘जय श्रीराम’ के नारे, … – भारत संपर्क

असदुद्दीन ओवैसी.
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में मुसलमान बच्चों से मारपीट और ‘जय श्रीराम’ बुलवाने के मामले पर अब सिसायत तेज हो गई है. अब इस मामले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ( AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री हो गई है. औवेसी ने एक तरफ तो सामाजिक तानेबाने को लेकर चिंता व्यक्त की है तो वहीं दूसरी तरफ राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.
ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, दो नाबालिग लड़के जो 3 मुसलमान बच्चों को पीट रहे थे और उनसे ‘जय श्रीराम’ के नारे लगवा रहे थे, उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. ये कैसा समाज है जिसके लोग अपने भगवान की भक्ति खुद नहीं करते, बल्कि गैर-मजहब के लोगों को मार-पीट कर उनसे नारे लगवाते हैं? सोचिए, इन लड़कों का सामाजिक माहौल और उनकी परवरिश कैसी हो रही है कि ये अब से ही लिंचिंग में कोर्स कर चुके हैं.
दो नाबालिग लड़के जो 3 मुसलमान बच्चों को पीट रहे थे और उनसे JSR के नारे लगवा रहे थे, उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। ये कैसा समाज है जिसके लोग अपने भगवान की भक्ति खुद नहीं करते, बल्कि गैर-मजहब के लोगों को मार-पीट कर उनसे नारे लगवाते हैं? सोचिए, इन लड़कों का सामाजिक माहौल और उनकी
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) December 6, 2024
इन लड़कों में बीजेपी नेता बनने के सारे गुण
ओवैसी ने आगे कहा कि सवाल ये है कि क्या भाजपा के मुख्यमंत्री खुद इन लड़कों की गुलपोशी करेंगे या मोदी के कोई मंत्री को बुलाया जाएगा? इन लड़कों में वो सारे गुण हैं जो भाजपा के एक भावी नेता में होने चाहिए. दरअसल, रतलाम जिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो था है. इस वीडियो में युवक तीनों बच्चों को थप्पड़ और चप्पल से पीटता नजर आ रहा है और उसके बाद ‘जय श्रीराम बुलवा’ रहा है. हालांकि, ये वीडियो एक महीना पुराना बताया जा रहा है. पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
इनपुट- आमिर खान, इंदौर