ये कैसी शादी? ड्यूटी खत्म कर लौट रहा था कोर्ट का मुंशी, करा दिया पकड़ौआ…

0
ये कैसी शादी? ड्यूटी खत्म कर लौट रहा था कोर्ट का मुंशी, करा दिया पकड़ौआ…

बिहार के नालंदा जिले में अनोखी शादी का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, जिले में एक युवक की जबरन शादी करा दी गई. युवक कोर्ट में मुंशी के पद पर कार्यरत है. पहले उसे अगवाह किया गया और फिर शादी करा दी गई. युवक ने शादी करने से इनकार किया तो उसके साथ मारपीट की गई. मारपीट के दौरान युवक घायल हो गया. वहीं जानकारी मिलने पर युवक के पिता ने मामले की पुलिस से शिकायत की है.

नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के जगतनंदनपुर गांव में एक युवक को अगवा कर लिया गया और उसकी जबरन शादी करा दी गई. युवक बिहारशरीफ कोर्ट में मुंशी के पद पर कार्यरत है. युवक का अपहरण तब किया गया, जब वह कोर्ट से अपनी ड्यूटी खत्म कर के घर लौट रहा था. जानकारी के अनुसार, युवक को स्थानीय भंडारी मोड़ के पास अगवा किया गया. इसके बाद कुछ लोग जबरन युवक को पकड़कर उसे जगतनंदनपुर गांव लेकर गए. जहां उसकी शादी करा दी गई. जब युवक ने शादी करने से इनकार किया, तो उसके साथ मारपीट भी की गई, जिससे वह घायल हो गया. युवक का घर रहुई थाना क्षेत्र के हवनपुरा में है.

पिता ने पुलिस से की शिकायत

इधर घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित के पिता सुरेंद्र यादव ने रहुई थाना में घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और युवक को बरामद किया. इसके बाद युवक को इलाज के लिए रहुई सीएससी केंद्र पहुंचाया. बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

लड़की पक्ष के लोगों ने मारपीट से किया इनकार

वहीं लड़की पक्ष का कहना है कि युवक और लड़की के बीच लंबे वक्त से फोन पर बातचीत होती थी. लड़की पक्ष के एक व्यक्ति सतीश कुमार ने बताया कि दो सालों से युवक लड़की से मिलने आता था. जब गांव वालों ने देखा तो शादी करा दिया. वह मेरी बहन से बात करता था. वहीं लड़की पक्ष के लोगों ने मारपीट करने की बात से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि शादी मर्जी से की गई है. वहीं लड़का पक्ष की एक महिला रेखा देवी ने कहा कि लड़कें को पकड़कर शादी करा दी गई. अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और घटना के सभी पहलुओं को खंगाल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि – भारत संपर्क न्यूज़ …| डैमेज बालों में नई जान डालेगी नारियल की मलाई, हेयर फॉल भी रुकेगा, जानें कैसे| *नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क| बंगाली महिला संगठन ने उत्साहपूर्वक मनाया बांगला नववर्ष पहला…- भारत संपर्क