WhatsApp के नीले गोले में आया बड़ा बदलाव, आपको मिला क्या नया अपडेट? – भारत संपर्क

0
WhatsApp के नीले गोले में आया बड़ा बदलाव, आपको मिला क्या नया अपडेट? – भारत संपर्क

WhatsApp अपने AI को और बेहतर बनाने के लिए एक नए फीचर के साथ तैयार है. ये अपडेट मेटा AI को ग्रुप चैट में इंटीग्रेट करेगा, जिससे ग्रुप चैट्स पहले से ज्यादा स्मार्ट और आसान हो जाएगी. ये पहले एक पर्सनल AI असिस्टेंट की तरह काम करता था. लेकिन अब ये ग्रुप चैट में भी आपको अच्छी चैटिंग और जवाब देने में मददगार साबित होगा.

WABetaInfo के मुताबिक, वॉट्सऐप एंड्रॉयड बीटा अपडेट, वर्जन 2.25.6.10 शुरू कर रहा है. ये ग्रुप चैट में AI-जनरेटेड इमेज बना सकता है. हालांकि, फिलहाल ये ग्रुप चैट आइकन ही बना सकता है. इसके अलावा आप मेटा एआई चैट विजेट को भी अब यूज कर सकते हैं.

नए अपडेट में क्या है?

वाट्सऐप के नए फीचर में आप ग्रुप चैट के लिए एआई बेस्ड प्रोफाइल पिक्चर बना सकते हैं. ये उस सिचुएशन के लिए बढ़िया है जब आपको ग्रुप के आइकन के लिए कुछ बढ़िया ना मिल रहा हो. इसमें आप ग्रुप आइकन के लिए अपने हिसाब से स्पेसिफिक इंस्ट्रक्शन शेयर कर सकते हैं. मेटा एआई ग्रुप चैट में ट्रिप भी प्लान कर सकता है. ये आपकी प्रेजेंटेशन बनाने में मदद कर सकता है. चैटबॉट केवल वो मैसेज रीड करेगा जो फीड में होंगे. ये आपकी दूसरी चैट्स पर कोई असर नहीं डालेगा.

ये भी पढ़ें

ऐसे करें यूज

किसी भी ग्रुप का आइकन ओपन करें. यहां पर पेंसिल आइकन पर क्लिक करें. Create AI Image का ऑप्शन शो होगा. अब Meta AI प्रॉम्प्ट स्क्रीन ओपन हो जाएगी. यहां आपको जैसा आइकन बनवाना है वो प्रॉम्प्ट डाल सकते हैं. AI जेनरेटेड फोटोज में से एक सेलेक्ट कर सकते हैं.

Meta AI विजेट

आप WhatsApp के बिना भी AI चैटबॉट को इस्तेमाल कर सकते हैं. प्लेटफॉर्म ने 2.25.6.14 बीटा अपडेट में एक नया Meta AI विजेट ऐड किया है. इसे आप होम स्क्रीन पर ऐड कर सकते हैं.

Meta AI विजेट कैसे यूज करें

WhatsApp ओपन किए बिना AI चैटबॉट से चैट करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. इसके लिए आपको विजेट में Ask Meta AI, Camera और Voice जैसे ऑप्शन मिल रहे हैं.

आप टेक्स्ट, फोटो और ऑडियो के जरिए AI से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं. जो लोग WhatsApp के स्टेबल वर्जन यूज कर रहे हैं, उन्हें Meta AI चैटबॉट एक्सेस करने के लिए वॉट्सऐप ओपन कर के Meta AI फ्लोटिंग एक्शन बटन (FAB) पर क्लिक करना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CUET UG 2025 में कौन-कौन से कोर्स और विश्वविद्यालय शामिल हैं? यहां चेक करें…| कितनी तरह की होती है एसपीएफ सनस्क्रीन और आपके लिए कौन-सी सही?| *लगातार तीसरी बार उप सरपंच निर्वाचित होकर ,जगदीश यादव ने लहराया जीत का…- भारत संपर्क| WhatsApp के नीले गोले में आया बड़ा बदलाव, आपको मिला क्या नया अपडेट? – भारत संपर्क| JAAT Teaser: सनी देओल की राह नहीं आसान, जाट का विलेन है बेहद खूंखार, सामने आया… – भारत संपर्क