सरफराज खान यशस्वी जायसवाल के साथ LIVE मैच में रोहित शर्मा ने जो किया, वो दे… – भारत संपर्क

0
सरफराज खान यशस्वी जायसवाल के साथ LIVE मैच में रोहित शर्मा ने जो किया, वो दे… – भारत संपर्क

रोहित शर्मा ने धर्मशाला टेस्ट के दौरान ये क्या किया? (PC-AFP)
धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन कुलदीप यादव और अश्विन की फिरकी का जादू देखने को मिला. इसके बाद यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा का कमाल भी फैंस ने देखा लेकिन इसके साथ-साथ भारतीय कप्तान ने लाइव मैच के दौरान कुछ ऐसा किया जो सभी को चौंका गया. रोहित शर्मा अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं और इसी अंदाज में वो पांचवें टेस्ट में भी नजर आए. रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की फील्डिंग के दौरान सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल के साथ खूब मस्ती की. रोहित ने फील्डिंग सेट करते हुए कुछ ऐसा किया जो आपने शायद मैदान पर देखा नहीं होगा.
जायसवाल और सरफराज के साथ रोहित की मस्ती
धर्मशाला टेस्ट की पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा फील्डिंग सेट कर रहे थे. उन्होंने सरफराज को शॉर्ट लेग पर खड़े होने को कहा. लेकिन ये खिलाड़ी उस जगह पर नहीं लगा जहां रोहित उन्हें चाहते थे. इसके बाद रोहित ने सरफराज को पकड़ा और उन्हें सही पोजिशन पर तैनात किया. कुछ ऐसा ही उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ भी किया. रोहित ने यशस्वी को लेग स्लिप में लगाया.

Rohit Sharma’s way of setting the field 😂 #INDvsENGTest #shubmangill #siraj #Travis #kuldeepyadav #RohitSharma pic.twitter.com/RkjMl97n9T
— ROHINATION💙 (@Rockysi88942966) March 7, 2024

रोहित ने सरफराज की बात नहीं मानी
वैसे भारतीय टीम की फील्डिंग के दौरान सरफराज खान उस वक्त भी चर्चाओं में आ गए जब उन्होंने जैक क्राउली का कैच लपका. अंपायर ने इस खिलाड़ी को नॉट आउट दिया और सरफराज कप्तान रोहित शर्मा को डीआरएस के लिए कहते रह गए. लेकिन कप्तान ने डीआरएस लिया ही नहीं. बाद में रीप्ले में पता लगा कि क्राउली आउट थे. इसके बाद सरफराज और रोहित मुस्कुराते नजर आए. रोहित के इस फैसले का टीम इंडिया को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और इंग्लैंड की टीम 218 रनों पर ढेर हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

US में भगोड़े नीरव मोदी का भाई नेहाल गिरफ्तार, PNB घोटाले में है आरोपी – भारत संपर्क| शिक्षा से कोई वंचित न रहे इसलिए देश के प्रधानमंत्री श्री…- भारत संपर्क| चीनी DeepSeek पर फिर लटकी तलवार, अमेरिका के बाद इस देश ने लगाया बैन – भारत संपर्क| पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क| BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…