Vi से Jio में स्विच करने के लिए क्या करें? ये है सबसे आसान तरीका – भारत संपर्क

अगर आप Vi से Jio में स्विच करना चाहते हैं, तो यहां हम आपको आसान प्रोसेस बता रहे हैं. सिम पोर्ट कराने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. इसके लिए सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप सिम पोर्ट (Mobile Number Portability) का इस्तेमाल करें. यहां हम आपको बताएंगे कि Vi से Jio में स्विच करने के लिए क्या करना होगा और ऑनलाइन सिम पोर्ट कैसे कराया जा सकता है.
Vi से Jio में स्विच करने के लिए ये स्टेप करें फॉलो
सबसे पहले मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) का मतलब समझें. मोबाईल नंबर पोर्टेबिलिटी का मतलब है कि आप बिना अपना नंबर बदले एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क में स्विच कर सकते हैं. यानी आपका मौजूदा नंबर हमेशा रहेगा बस नेटवर्क बदल जाएगा.
इसके बाद Jio के प्लान्स देखें और ये तय करें कि Jio के कौन से प्लान आपके लिए सही हैं. आप Jio की वेबसाइट या Jio Store पर जाकर अवेलेबल प्लान्स की जानकारी ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Vi से Jio के लिए पोर्ट रिक्वेस्ट करें
अपने Vi नंबर से PORT लिखकर 1900 पर पर SMS भेजें. इसके बाद आपको एक UPC (Unique Porting Code) मिलेगा. ये सिम पोर्टिंग के लिए जरूरी होता है. इस कोड का इस्तेमाल Jio में स्विच करते वक्त करना होगा.
Jio Store पर जाएं: अब आपको अपने पास वाले जियो स्टोर पर जाकर अपने Vi सिम को Jio सिम में बदलवाना होगा. Jio स्टोर पर जाएं और अपने UPC को दिखाएं. आपको एक नया Jio सिम मिलेगा.
आधार कार्ड और पहचान पत्र दिखाएं: Jio स्टोर पर पोर्टिंग प्रक्रिया के लिए आपको अपनी पहचान का प्रमाण (आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस) और एक पासपोर्ट साइज फोटो दिखानी होगी।
नई Jio सिम एक्टिवेट होने का इंतजार करें: Jio सिम को एक्टिवेट होने में कुछ समय लग सकता है. नॉर्मली ये 2-3 घंटे से लेकर 24 घंटे तक हो सकता है. एक बार सिम एक्टिवेट हो जाए तो आप Jio नेटवर्क का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं.