चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद गौतम गंभीर के सामने कौन सी मुसीबतें खड़ी हो गई… – भारत संपर्क

गौतम गंभीर के सामने कौन सी मुसीबतें खड़ी हो गई? (PC-PTI)
गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच हैं और उन्होंने अपने पहले ही आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया को जीत दिला दी. भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी है लेकिन इस टीम के लिए अब नए चैलेंज सामने आ रहे हैं. सवाल ये है कि गौतम गंभीर कैसे उनसे पार पाएंगे? जो लोग गौतम गंभीर को जानते हैं, वे उन्हें “बोरिंगली कंसिस्टेंट” बताते हैं. वह ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने पिछले 20 सालों में अपनी खाने की आदत तक नहीं बदली. वह कैजुअल मीटिंग्स में डेनिम पहनना पसंद करते हैं, और ये आदत भी सालों से नहीं बदली है. लेकिन जब क्रिकेट की बात आती है, तो उनका दिमाग हमेशा रणनीतिक समस्याओं का हल ढूंढने में लगा रहता है.
गंभीर का कोचिंग सफर
गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया की कमान संभाली है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के बाद से टीम को संभाला है. इस दौरान उन्हें कुछ दिल दहलाने वाली हार और चैंपियंस ट्रॉफी जैसी बड़ी जीत का अनुभव भी मिला है. अब, भारतीय क्रिकेट में आने वाले दो साल बहुत महत्वपूर्ण हैं, और गंभीर को इन चुनौतियों का सामना करना होगा.
गंभीर के सामने तीन बड़ी चुनौतियां
इंग्लैंड का टेस्ट दौरा: आईपीएल के तुरंत बाद शुरू होने वाले इंग्लैंड के टेस्ट दौरे में गंभीर को बिना किसी तैयारी के टीम को संभालना होगा.
2026 टी20 वर्ल्ड कप: भारत और श्रीलंका में होने वाले इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव की टीम अपना खिताब बचाने की कोशिश करेगी.
2027 ODI वर्ल्ड कप: दक्षिण अफ्रीका में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत को एक बड़ी चुनौती का सामना करना होगा.
टी20 टीम का मजबूत कोर
गंभीर ने टी20 टीम को एक मजबूत कोर दिया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के बिना भी शानदार प्रदर्शन किया है. अभिषेक शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका देकर गंभीर ने टीम को नई ऊर्जा दी है. वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी ने वर्ल्ड टी20 में बल्लेबाजों को परेशान किया. संजू सैमसन और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी भी टीम में अपनी जगह बना चुके हैं.
ODI और टेस्ट क्रिकेट की चुनौतियां
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने साफ कर दिया है कि वे ODI क्रिकेट से जल्दी रिटायर नहीं होंगे. हालांकि, 2027 वर्ल्ड कप तक उनकी भूमिका पर सवाल उठ सकते हैं. गंभीर को ये तय करना होगा कि क्या रोहित और कोहली अगले वर्ल्ड कप तक टीम का हिस्सा रहेंगे. साथ ही, अगले कप्तान के रूप में शुभमन गिल या हार्दिक पांडिया को चुनने का फैसला भी गंभीर को करना होगा.
टेस्ट क्रिकेट में बड़ी चुनौती
टेस्ट क्रिकेट में गंभीर को सबसे बड़ी चुनौती का सामना करना होगा. अगर रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल टॉप-3 में खेलेंगे, तो शुभमन गिल को कहां रखा जाएगा? क्या बुमराह, शमी और सिराज सभी को इंग्लैंड के दौरे में शामिल किया जाएगा? मध्यक्रम में किसे मौका मिलेगा? करुण नायर या श्रेयस अय्यर? गंभीर को इन सभी सवालों का जवाब ढूंढना होगा.