‘उनमें जो अलग था…’ डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर हरभजन ने किया दुख जाहिर, सहव… – भारत संपर्क
हरभजन सिंह समेत भारतीय क्रिकेटर्स ने भी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जाहिर किया.Image Credit source: X.com/Harbhajan Singh
पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन की खबर ने पूरे देश को शोक में डुबा दिया है. पूरे 10 साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे डॉ. सिंह का बीमारी के चलते 92 साल की उम्र में निधन हो गया. गुरुवार 26 दिसंबर को उन्होंने नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. गुरुवार रात 9 बजकर 51 मिनट पर एम्स में उन्हें मृत घोषित किया गया. डॉ सिंह के निधन के बाद हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. भारतीय खेल जगत के सितारों ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर दुख जाहिर किया और उन्हें श्रद्धांजलि की. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह समेत कई खिलाड़ियों ने उन्हें याद किया.
‘उनमें जो सबसे अलग था…’
दिग्गज पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर मनमोहन सिंह के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं और उनके लिए एक भावुक श्रद्धांजलि संदेश भी लिखा. हरभजन ने उनके निधन को दुखद बताते हुए मनमोहन सिंह को जेंटलमैन और विजनरी लीडर बताया. हरभजन ने आगे लिखा, “संकट के समय शांत और स्थिर नेतृत्व, जटिल राजनीतिक परिदृश्य से निपटना और भारत की क्षमता पर उनका सतत भरोसा ही उन्हें सबसे अलग बनाता था. डॉ. साहब के योगदानों को देश हमेशा याद रखेगा. उनके परिजनों और रिश्तेदारों के प्रति मेरी संवेदना.”
Saddened by the news of sudden demise of former Prime Minister, a thorough gentleman, and a visionary leader, Dr. Manmohan Singh Ji 💔💔What truly set him apart was his calm and steady leadership in times of crisis, his ability to navigate complex political landscapes, and his pic.twitter.com/WKbjrnADJQ
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 26, 2024
सहवाग-युवराज ने भी किया था याद
वहीं टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी डॉ. सिंह के निधन पर शोक जाहिर किया और उन्हें याद किया. सहवाग ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन पर मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि.”
My heartfelt condolences on the passing away of our former Prime Minister Shri Manmohan Singh ji.
Om Shanti 🙏🏼 pic.twitter.com/uPkmiCm5C4
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 26, 2024
टीम इंडिया के ही पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी उनके निधन पर दुख प्रकट किया. युवराज ने लिखा, “एक दूरदर्शीऔर सच्चे राजनेता, जिन्होंने भारत की प्रगति के लिए लगातार प्रयास किए. उनका ज्ञान और सरलता हमेशा याद रहेगी. उनके प्रियजनों को मेरी तरफ से संवेदना.”
Sad news of the passing of Dr. Manmohan Singh Ji. A visionary leader and a true statesman who worked tirelessly for Indias progress. His wisdom and humility will always be remembered. My heartfelt condolences to his loved ones. 🙏 #ManmohanSingh ji
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) December 26, 2024
डॉ. मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री बनने के बाद ही देश ने 2007 में पहले टी20 वर्ल्ड कप और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह इन दोनों ही टीमों का टीम का हिस्सा थे, जिसने खिताब जीतने के बाद पीएम सिंह से मुलाकात की थी. इनके अलावा भी खेल जगत से जुड़ी अन्य हस्तियों ने पूर्व पीएम के निधन पर शोक व्यक्त किया.
Sad to learn about the demise of our former Prime Minister Shri Manmohan Singh ji. Heartfelt condolences to his family and loved ones.
On Shanti 🙏🏼 pic.twitter.com/09tKVnUBdf
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) December 26, 2024
Our deepest condolences to the family of our former Prime Minister, Dr. Manmohan Singh ji! 💐#ManmohanSingh #PunjabKings pic.twitter.com/lE4NpQZ8uM
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) December 26, 2024