क्या थी वो चार शर्त? जिसे मानकर गोदरेज फैमिली ने बचाया…- भारत संपर्क

0
क्या थी वो चार शर्त? जिसे मानकर गोदरेज फैमिली ने बचाया…- भारत संपर्क

टैक्स का खेल हर किसी को समझ में आता नहीं है, और एक बार जो समझ जाता है वह चंद हजार या लाख रुपया ही नहीं बल्कि करोड़ों में टैक्स सेविंग कर लेता है. अभी हाल ही में गोदरेज फैमिली के बंटवारे की खबर आप सभी ने पढ़ी होगी. अब उसी फैमिली से रिलेटेड एक ऐसी न्यूज आई है, जिसमें पता चला है कि कंपनी ने 4 शर्तों को फॉलो कर करोड़ों रुपए का टैक्स सेव कर लिया है. चलिए उन चार शर्तों के बारे में जानते हैं, फिर गोदरेज फैमिली के बंटवारे पर नजर डालेंगे.

क्या थी वो चार शर्त?

पहली शर्त ये थी कि फैमिली अरेंजमेंट के नियम को फॉलो किया जाएगा, जिसमें सभी पक्ष प्रत्यक्ष रिश्तेदार होने चाहिए. दूसरी शर्त कि प्रॉपर्टी से जुड़े किसी भी मौजूदा या भविष्य के पारिवारिक विवाद को आपसी सहमति से हल किया जाएगा. अगर विवाद होने की नौबत आती है तो उसकी लिखित तौर पर बातचीत के जरिए समाधान किया जाएगा. तीसरी शर्त ये होगी कि अगर कोई पक्ष कुछ छोड़ना चाहता है तो उसकी जानकारी भी लिखित तौर पर देनी होगी, और ऐसा दोनों पक्ष करेगा. चौथी शर्त यह तय की गई है कि जो भी आपसी समझौता होगा उसे सभी पक्ष को मानना होगा. गोजरेज परिवार ने चारों शर्तों को फॉलो कर लिया है. इसलिए उन्हें कोई टैक्स नहीं देना पड़ा है, क्योंकि आपसी समझौते पर कैपिटल गेन टैक्स नहीं देना होता है.

कब आई थी बंटवारे की खबर?

19 अप्रैल की सुबह एक ऐसी खबर आई जिसने सबको हैरान कर दिया. गोदरेज परिवार ने एक-दूसरे की कंपनियों के बोर्ड से बाहर निकलकर एक सदी से भी अधिक समय पहले स्थापित समूह का औपचारिक विभाजन शुरू कर दिया और कहा कि जल्द ही उनमें हिस्सेदारी भी बेच दी जाएगी. उस समय आई रिपोर्ट के मुताबिक, आदि और नादिर गोदरेज ने इस साल की शुरुआत में गोदरेज एंड बॉयस के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था, जबकि जमशेद गोदरेज ने जीसीपीएल और गोदरेज प्रॉपर्टीज के बोर्ड से अपनी सीट छोड़ दी थी. बिना किसी वाद-विवाद के इस विभाजन को दोनों परिवार ने मंजूरी दी, जिसमें एक तरफ आदि गोदरेज और उनके भाई नादिर गोदरेज हैं और दूसरी तरफ उनके चचेरे भाई जमशेद गोदरेज और चचेरी बहन स्मिता कृष्णा गोदरेज हैं.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जल जगार महा उत्सव में जल सभा – भारत संपर्क न्यूज़ …| Raigarh Newsः 9 को नटवर स्कूल मैदान में भव्य खड्ग धारिणी गरबा महोत्सव 2024 का आयोजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| *Breaking jashpur:- नहर की जमीन पर पेट्रोल पंप और घर निर्माण! जांच में 10…- भारत संपर्क| ‘फुटपाथ पर सोने वालों पर गाड़ी चढ़ा देते हैं…’सलमान से मिले कथावाचक… – भारत संपर्क| DRDO Recruitment 2024: डीआरडीओ में निकली रिसर्च एसोसिएट और JRF की भर्ती, जानें…