अमेरिकी ChatGPT में मिलेगा डीप रिसर्च , क्या होगा अब चीनी डीपसीक का? – भारत संपर्क

0
अमेरिकी ChatGPT में मिलेगा डीप रिसर्च , क्या होगा अब चीनी डीपसीक का? – भारत संपर्क
अमेरिकी ChatGPT में मिलेगा डीप रिसर्च , क्या होगा अब चीनी डीपसीक का?

DeepSeek vs Openai ChatGPT

OpenAI ने ChatGPT में एक नया ‘डीप रिसर्च’ टूल ऐड कर दिया है. जिसके जरिए कई कठीन और मल्टी स्टेप टास्क पूरे कर सकेंगे. डीप रिसर्च OpenAI का दूसरा AI एजेंट है जो पिछले महीने ब्राउजर से रिलेटेड कामों के लिए ऑपरेटर AI के लॉन्च के बाद मार्केट में आया है. यहां आप डीप रिसर्च के बारे में जान सकते हैं. आखिर ओपन एआई के चैटजीपीट में जुड़ा नया डीप रिसर्च टूल क्या है और कैसे काम करता है.

क्या है डीप रिसर्च?

डीप रिसर्च OpenAI के लेटेस्ट o3 रीजनिंग मॉडल से लैस है. ये वेब ब्राउजिंग और डेटा एनालिसिस के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. OpenAI का दावा है कि नया AI एजेंट एक बड़ी रिपोर्ट बनाने के लिए इंटरनेट पर लंबे टेक्स्ट, इमेज और PDF सर्च करता है. इसके लिए अलावा उसे एक्सप्लेन कर सकता है.

ChatGPT पर नॉर्मल सर्च के बजाय, डीप रिसर्च क्वेरीज के जवाब पता लगाने में 5 से 30 मिनट के बीच का समय लगेगा. चैटबॉट यूजर्स को उनकी रिपोर्ट पूरी होने पर नोटिफिकेशन भेजेगा.

ये भी पढ़ें

डीप रिसर्च डीपसीक के टिकेगा या नहीं?

OpenAI के AI टूल की तरह डीप रिसर्च भी अब भी अपनी तरफ से बाते बनाता है. इस बात का जिक्र कंपनी ने अपने ब्लॉगपोस्ट में भी किया है. इसके अलावा, OpenAI का कहना है कि डीप रिसर्च को “अफवाहों से ऑफिशियल जानकारी को अलग करने में परेशानी हो सकती है. फिलहाल इसके जवाबों पर दम नहीं है इस पर शक और फेक इंफॉर्मेंशन दिखाई देती है.

डीपसीक क्या है?

DeepSeek-V3 मॉडल एक एडवांस्ड ओपन-सोर्स AI सिस्टम है. ये इन दिनों काफी पॉपुलर हो गया है. यूएस, यूके और चीन में इस चैटबॉट का इस्तेमाल धड़ल्ले से चल रहा है. लेकिन इसकी कई कमियों के वजह से इसे कई देशों ने बैन भी कर दिया है. डीपसीक पर आप अपने किसी भी प्रॉम्प्ट का जवाब हासिल कर सकते हैं. हालांकि इसके जवाबों पर भी सोशल मीडिया पर खूब मीम बन रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दिल्ली और अवैध बांग्लादेशी…एजुकेशन सिस्टम पर भारी दबाव, JNU की रिपोर्ट में…| बस्तर अंचल के पंडी राम मंडावी पद्मश्री सम्मान के लिए चयनित – भारत संपर्क न्यूज़ …| *नशे के सौदागरों के खिलाफ जशपुर पुलिस का प्रहार, लगभग 45 लाख रु का 1क्विंटल…- भारत संपर्क| Grammy Awards 2025: कौन हैं इंडियन-अमेरिकन म्यूजिशियन चंद्रिका टंडन, जिन्हें… – भारत संपर्क| जुगाड़ से चुटकियों में साफ हो जाएगा काला तवा, ट्रिक देख दंग रह जाएंगे आप