Paytm ऐप का 15 मार्च के बाद क्या होगा? QR सर्विस और साउंडबॉक्स क्या करते रहेंगे… – भारत संपर्क

0
Paytm ऐप का 15 मार्च के बाद क्या होगा? QR सर्विस और साउंडबॉक्स क्या करते रहेंगे… – भारत संपर्क
Paytm ऐप का 15 मार्च के बाद क्या होगा? QR सर्विस और साउंडबॉक्स क्या करते रहेंगे काम?

पेटीएम ऐप

भारत के सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले पेमेंट ऐप्स में से एक Paytm को लेकर काफी मन में काफी सवाल उठ रहे होंगे. बैन की खबरों के बाद लोग सोच रहे होंगे कि क्या पेटीएम का ऐप 15 मार्च के बाद काम करेगा? हाल की घटनाओं से आप परेशान भी हो रहे होंगे कि ये ऐप फोन में रखना है, इससे पेमेंट करनी है या नहीं? तो बता दें पेटीएम ऐप 15 मार्च, 2024 के बाद भी काम करता रहेगा.

Paytm के स्पोक्सपर्सन का कहना है कि कंपनी कुछ बड़े संस्थानों के साथ मिलकर फाइनेंशियल सर्विस डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म को बढ़ा रही है. देश भर में पेटीएम, यूजर्स के लिए अगली जनरेशन का फाइनेंशियल इकोसिस्टम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. यहां हम पेटीएम ऐप से जुड़े 10 बड़े सवालों के बारे में बता रहे हैं, जिनका जवाब यूजर खोज रहे हैं.

ये भी पढ़ें

पेटीएम ऐप और उसकी सर्विस 15 मार्च के बाद भी काम करेगी?

हां, पेटीएम यूजर्स बिना किसी रुकावट के ऐप पर सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे.

पेटीएम QR कोड, साउंडबॉक्स, कार्ड मशीनें आगे काम करती रहेंगी?

15 मार्च के बाद भी पेटीएम QR कोड, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन चालू रहेंगी. लाखों यूजर्स और व्यापारी आगे भी इसका इस्तेमाल कर पाएंगे.

पेटीएम ऐप पर दूसरी सर्विस जैसे मूवी, किसी इवेंट, ट्रैवल (मेट्रो, फ्लाइट, ट्रेन और बस) की टिकट बुकिंग की जा सकेगी?

Paytm ऐप पर फिल्मों, इवेंट, ट्रैवल (मेट्रो, फ्लाइट, ट्रेन, बस) की टिकट बुकिंग चालू रहेगी.

पेटीएम ऐप पर मोबाइल/इंटरनेट रिचार्ज, बिल पेमेंट जैसी सर्विस जारी रहेंगी?

यूजर्स पेटीएम से मोबाइल फोन, DTH या OTT सब्सक्रिप्शन का रिचार्ज सकते हैं, सिलेंडर बुक कर सकते हैं, साथ में बिल पेमेंट (बिजली, पानी, गैस, इंटरनेट) भी की जा सकती है.

पेटीएम डील्स पर रेस्तरां ऑफर का फायदा मिलेगा या नहीं?

15 मार्च के बाद भी पेटीएम डील पहले की तरह काम करती रहेगी. यूजर बिना किसी रुकावट के सभी ऑफर्स और डिस्काउंट का फायदा ले सकेंगे.

क्या पेटीएम ऐप से इंश्योरेंस लिया जा सकेगा और क्या इंश्योरेंस प्रीमियम की पेमेंट की जा सकेगी?

यूजर बाइक, कार, हेल्थ और दूसरी चेजेओं के लिए नई इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं और प्रीमियम भर सकते हैं.

पेटीएम ऐप पर फास्टैग खरीद और फास्टैग को रिचार्ज कर सकते हैं?

पेटीएम पर HDFC बैंक का फास्टैग खरीद सकते हैं और दूसरे बैंकों के फास्टैग रिचार्ज भी कर सकते हैं.

पेटीएम ऐप से क्रेडिट कार्ड का बिल भर सकते हैं?

हां पेटीएम के ऐप से क्रेडिट कार्ड की पेमेंट की जा सकती है

15 मार्च के बाद Paytm UPI सर्विस काम करेगी या नहीं?

हां, यूजर पेटीम की यूपीआई और आईएमपीएस सर्विस का इस्तेमाल बाद में भी कर पाएंगे

क्या यूजर्स के पैसे का सेटलमेंट हो जाएगा?

पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड अकाउंट में निपटान 15 मार्च, 2024 तक जारी रहेगा. अकाउंट में बचा पैसा 15 मार्च, 2024 के बाद भी निकाला जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Saiyaara Vs Mahavatar Narsimha: 400 करोड़ी ‘सैयारा’ को बड़ा झटका! ‘महावतार… – भारत संपर्क| UPPSC RO/ARO Answer Key 2025: यूपी आरओ/एआरओ परीक्षा की आंसर-की जारी, डायरेक्ट…| भूखे फिलिस्तीनियों के लिए नई जिंदगी लेकर आए अरब के ये तीन देश, हवा से पहुंचाई मदद – भारत संपर्क| महिला एथलीट्स के लिए नया नियम, हर हाल में करवाना होगा जेंडर टेस्ट, वरना… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री साय ने महिला बॉक्सर सना माचू को दी…- भारत संपर्क