रोहित-विराट चले गए तो टीम इंडिया का क्या होगा? ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया … – भारत संपर्क

0
रोहित-विराट चले गए तो टीम इंडिया का क्या होगा? ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया … – भारत संपर्क

रोहित और विराट का टेस्ट करियर अपने अंतिम पड़ाव पर दिख रहा हैImage Credit source: PTI
मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद भारत के दो बड़े दिग्गज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर चर्चाएं एक बार फिर से शुरू हो गई हैं. दोनों की खराब फॉर्म के साथ ही बढ़ती उम्र भी इसकी वजह है. हालांकि दोनों दिग्गजों की ओर से इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर डैरेन लेहमन ने दोनों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. लेहमन ने साफ-साफ कहा है कि भारत के पास इतने सारे युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं जो टीम इंडिया में इनकी जगह लेने के काबिल है.
रोहित-विराट के बिना भी अच्छी चलेगी टीम
रोहित और विराट की मौजूदा फॉर्म और उनके संन्यास को लेकर लगातार चर्चा होने के बीच न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हेड कोच लेहमन ने कहा, ‘देखिए, जब भी वे संन्यास लेने का फैसला करते हैं और अगले कुछ दिनों में जो भी होता है लेकिन वे लंबे समय तक भारत के लिए महान खिलाड़ी रहे हैं. जब भी ये दोनों खिलाड़ी संन्यास लेने का फैसला करेंगे, तब भी इतने सारे प्रतिभाशाली युवा होंगे कि भारतीय क्रिकेट अच्छी स्थिति में होगा’.
ज्यादा चिंता नहीं है
पिछले काफी वक्त से ये सवाल उठते रहे हैं कि रोहित और कोहली के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया में उनकी जगह कौन लेगा. लेहमन ने कहा कि अगर रोहित और विराट संन्यास ले लेते हैं तो उन्हें टीम इंडिया के लिए ज्यादा चिंता नहीं होगी. लेहमन ने आगे कहा, ‘वास्तव में हम देख रहे हैं कि युवा खिलाड़ी भारत के लिए आगे बढ़ रहे हैं और अगले स्तर पर अच्छा खेल रहे हैं. भारतीय क्रिकेट में इतनी गहराई है कि मैं ज्यादा चिंता नहीं करूंगा’.
ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप जीत चुके हैं लेहमन
54 वर्षीय लेहमन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 27 टेस्ट मैचों में 5 शतकों की मदद से 2909 रन बनाए हैं. वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 117 मुकाबले खेलें और चार शतक की मदद से 3784 रन बनाए. बता दें कि साल 1999 में ऑस्ट्रेलिया ने जब वर्ल्ड कप जीता था तब वे ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे. फिर 2003 में भी वो चैंपियन बनने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे. इस दौरान उन्होंने 8 पारियों में 44.80 की औसत से 224 रन बनाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आज धुलेंगे सबके कपड़े! हाईवे पर पटला ट्रक, गांव वाले लूट ले गए निरमा और साब… – भारत संपर्क| विराट कोहली के बाद अब जसप्रीत बुमराह पर लग सकता है जुर्माना, अंपायरिंग पर उ… – भारत संपर्क| अर्जुन कपूर की ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ ही नहीं, इन सितारों की फिल्मों के नाम भी… – भारत संपर्क| *जशपुर पुलिस का “ऑपरेशन मुस्कान” प्रारंभ, गुम बच्चों को बरामद कर परिजनों के…- भारत संपर्क| एक लाख दिया, 10 हजार और दो… रिश्वत लेने में मस्त था दारोगा, लोकायुक्त ने … – भारत संपर्क