13 साल में सिर्फ 2 हिट, ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ से क्या चमकेगी Arjun Kapoor की सोई… – भारत संपर्क

0
13 साल में सिर्फ 2 हिट, ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ से क्या चमकेगी Arjun Kapoor की सोई… – भारत संपर्क
13 साल में सिर्फ 2 हिट, 'मेरे हसबैंड की बीवी' से क्या चमकेगी Arjun Kapoor की सोई हुई किस्मत?

अर्जुन कपूर का करियर ग्राफ

21 फरवरी को सिनेमाघरों में ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह नजर आ रहे हैं. फिल्म के नाम से कहानी का लगभग अंदाजा तो लग ही जाता है. लेकिन क्योंकि ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है तो ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ हिट होगी या फ्लॉप इसका फैसला तो इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े ही तय करेंगे. लेकिन आज हम एक नजर अर्जुन कपूर के करियर ग्राफ पर डालेंगे. लंबे वक्त से अर्जुन को एक हिट फिल्म की तलाश है.

बार-बार फ्लॉप हो रही फिल्मों के चलते पिछले साल सिंघम अगेन में अर्जुन कपूर ने विलेन बनकर अपनी पूरी जान फूंक दी. हालांकि नजीता आप सभी को पता है, अजय देवगन और रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन अपना बजट तक नहीं निकाल पाई थी. दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ का कैमियो भी इस फिल्म को डूबने से नहीं बचा पाया था. विलेन बनकर अर्जुन कपूर ने सभी का ध्यान तो अपनी ओर खींचा, लेकिन कमाई के मामले में ये फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा पाई. सिंघम अगेन फ्लॉप साबित हुई.

13 साल के करियर में सिर्फ 2 हिट फिल्म

साल 2012 में अर्जुन कपूर ने इश्कजादे से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की माने तो उनकी पहली फिल्म हिट साबित हुई थी. हालांकि अर्जुन की दूसरी फिल्म औरंगजेब बुरी तरह से थिएटर में पिट गई थी. उनकी तीसरी फिल्म गुंडे थी. इस फिल्म में अर्जुन के साथ रणवीर सिंह भी लीड रोल में थे. ये फिल्म सेमी-हिट थी. अर्जुन की चौथी फिल्म दो स्टेट थी. फिल्म में आलिया भट्ट भी लीड रोल में थी. ये फिल्म हिट साबित हुई थी.

ये भी पढ़ें

10 फिल्मों के बाद क्या अब मिलेगी हिट?

दो स्टेट के बाद अभी तक अर्जुन कपूर की कोई फिल्म हिट नहीं हुई है. यानी पिछले 11 साल में उन्होंने एक भी हिट फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं की है. अपने 13 साल के फिल्मी करियर के दौरान अर्जुन ने महज 2 हिट 2 सेमी-हिट और 3 एवरेज फिल्में दी हैं. 13 साल में अर्जुन 17 फिल्मों में काम कर चुके हैं. इनमें से उनकी 10 फिल्मों को फ्लॉप की लिस्ट में शामिल होना पड़ा है. अब जब उनकी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ आज रिलीज हो गई है, तो इस फिल्म से उम्मीद की जा रही है कि ये अर्जुन के लिए लकी साबित हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हेड ऑफ स्टेट्स: हॉलीवुड के पर्दे से निकलती अमेरिकी कूटनीति की नई पटकथा – भारत संपर्क| AI, ऐप्स और बदलावों की भरमार! जानें इस हफ्ते की 5 धमाकेदार टेक अपडेट्स – भारत संपर्क| मनसा देवी मंदिर से 50 किमी की दूरी पर हैं ये सुंदर जगहें, बहुत कम लोग हैं जानते| चीख-पुकार, हड़कंप… अमेरिका में विमान के इंजन में लगी आग, 179 यात्रियों की ऐसे बची… – भारत संपर्क| AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने लगाया जीत का चौका, 200 की लड़ाई में वेस्टइंडीज को… – भारत संपर्क