WhatsApp AI Stickers: एआई से ऐसे बनाएं स्पेशल स्टीकर्स, बहुत सिंपल है तरीका |… – भारत संपर्क

0
WhatsApp AI Stickers: एआई से ऐसे बनाएं स्पेशल स्टीकर्स, बहुत सिंपल है तरीका |… – भारत संपर्क
WhatsApp AI Stickers: एआई से ऐसे बनाएं स्पेशल स्टीकर्स, बहुत सिंपल है तरीका

Whatsapp Tricks in Hindi: क्या आपने यूज किया व्हाट्सऐप का ये मजेदार फीचरImage Credit source: Freepik

दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के पास यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए कई मजेदार फीचर्स हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी आने के बाद व्हाट्सऐप में भी इस तकनीक का यूज किया जा रहा है. व्हाट्सऐप में एक ऐसा बढ़िया एआई फीचर दिया गया है जिसकी मदद से आप खुद के AI Stickers को बहुत ही आसानी से बना सकते हैं.

WhatsApp AI Stickers को क्रिएट कर आप अपने दोस्तों के साथ इन स्टीकर्स को शेयर भी कर सकते हैं. आइए आपको आसान भाषा में समझाते हैं कि किस तरह से आप खुद के एआई स्टीकर्स को बनाएं सकते हैं.

व्हाट्सऐप पर ऐसे क्रिएट करें AI Stickers

ये भी पढ़ें

सबसे पहले जिन्हें भी एआई स्टीकर भेजना चाहते हैं उनके नाम पर क्लिक कर चैटबॉक्स को ओपन कर लें. इसके बाद चैट बॉक्स के लेफ्ट साइड में दिख रहे स्माइली पर टैप करने के बाद स्टीकर ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टीकर ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Avatars New लिखा नजर आएगा, इस ऑप्शन पर टैप करें. जैसे ही आप इस ऑप्शन पर टैप करेंगे, आपको स्क्रीन पर लोडिंग अवतार लिखा नजर आएगा.

How to create Whatsapp Ai Avtar

ऐसे बनाएंं खुद का WhatsApp AI Sticker, समझें पूरा प्रोसेस

अगली स्क्रीन पर Get Started लिखा दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको दो ऑप्शन्स मिलेंगे, पहला ऑप्शन तो व्हाट्सऐप का ये फीचर आपकी तस्वीर क्लिक कर आपका एआई अवतार क्लिक कर स्टीकर बना देगा और दूसरा ऑप्शन आप मैनुअली भी अवतार क्रिएट कर सकते हैं.

हमने, टेक फोटो ऑप्शन पर क्लिक किया और एक बढ़िया सी तस्वीर को क्लिक किया. तस्वीर क्लिक होने के बाद आपको स्किन टोन चुनने के लिए कहा जाएगा. स्किन टोन चुनते ही आपका AI Avtar क्रिएट हो जाएगा. ध्यान दें कि अवतार क्रिएट होने के बाद आपका अवतार स्टीकर सेक्शन में नजर आने लगेगा जिसे आप किसी के साथ भी शेयर कर पाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL में खेलने के लिए PSL छोड़ने को तैयार पाकिस्तानी खिलाड़ी, अगले साल हो सक… – भारत संपर्क| पंजाबी टीवी शो मैं नजर आएंगी कमलजीत कौर — भारत संपर्क| Jaat के बाद अब क्या? यहां देख लीजिए सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट – भारत संपर्क| वक्फ पर मुसलमानों का आक्रोश स्वाभाविक, मायावती का राहुल गांधी पर बड़ा हमला – भारत संपर्क| दिल्ली-NCR में आंधी के बाद झमाझम बारिश, कई इलाकों में गिरे पेड़; जानें कब…