WhatsApp Chats Hide: बीवी करती है व्हॉट्सऐप चेक? चैट्स लिस्ट से ऐसे हाइड करें… – भारत संपर्क

0
WhatsApp Chats Hide: बीवी करती है व्हॉट्सऐप चेक? चैट्स लिस्ट से ऐसे हाइड करें… – भारत संपर्क
WhatsApp Chats Hide: बीवी करती है व्हॉट्सऐप चेक? चैट्स लिस्ट से ऐसे हाइड करें प्राइवेट चैट

Whatsapp Lock Chat Secret Code को कैसे सेटImage Credit source: Microsoft Designer

WhatsApp में एक से बढ़कर एक काम के फीचर्स मिलते हैं, क्या आप जानते हैं कि ऐप में एक फीचर दिया गया है जिसकी मदद से आप अपनी प्राइवेट चैट्स को आसानी से हाइड कर सकते हैं? बहुत से यूजर्स ऐसे होंगे जिन्हें इस फीचर के बारे में जानकारी होगी, लेकिन अब भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो अब भी इस फीचर से अनजान हैं. अगर आपकी गर्लफ्रेंड या फिर बीवी आपका फोन चेक करती है और आप अगर आपकी किसी प्राइवेट चैट को हाइड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बस एक छोटी सी सिंपल ट्रिक को फॉलो करना होगा.

ऐप में आपको WhatsApp Chat Lock नाम से एक फीचर मिलेगा, इस फीचर का काम आपकी प्राइवेट चैट पर ताला लगाना है. अगर फोन से आपसे दूर है तो कोई आपके फोन के पासवर्ड से भी इस Locked Chat को ओपन नहीं कर पाएगा. आइए जानते हैं कि आप इस फीचर को किस तरह से यूज कर सकते हैं और कैसे आप अपनी प्राइवेट लॉक्ड चैट के लिए सीक्रेट कोड सेट कर सकते हैं.

WhatsApp Chat Hide कैसे करें?

व्हॉट्सऐप की चैट लिस्ट में प्राइवेट चैट नजर आ रही है जिसे आप हाइड करना चाहते हैं तो आपको उस चैट को लॉन्ग प्रेस करना होगा जिसपर आप ताला लगाना चाहते हैं. लॉन्ग प्रेस करने के बाद ऊपर की तरफ आपको राइड साइड में थ्री डॉट मैन्यू वाले आइकन पर टैप करना होगा.

ये भी पढ़ें

थ्री डॉट आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको Lock Chat वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, इस ऑप्शन पर टैप करने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप कंफर्म है. अगर आपने फोन में फिंगरप्रिंट लॉक लगा रखा या फिर पिन लगा रखा है तो आपको फिंगरप्रिंट सेंसर या फिर पिन डालकर कंफर्म करना होगा.

Whatsapp Chat Lock Feature

(फोटो क्रेडिट- व्हॉट्सऐप)

जैसे ही आप कंफर्म करेंगे चैट सीधे लॉक्ड चैट फोल्डर में चली जाएगी जो आपके फोन के पिन या आपके फिंगरप्रिंट सेंसर से खुल सकता है. लेकिन अगर आपके फोन का पिन या पैटर्न किसी को पता है तो आप लॉक्ड चैट के लिए सीक्रेट कोड बना सकते हैं, इस सीक्रेट कोड को डाले बिना कोई भी आपकी इस फोल्डर को खोल नहीं पाएगा.

Whatspp Secret Code

(फोटो क्रेडिट- व्हॉट्सऐप)

सीक्रेट कोड बनाने के अलावा अगर आप चाहते हैं कि लॉक्ड चैट का फोल्डर भी चैट लिस्ट से गायब हो जाए तो आप इस फोल्ड को भी हाइड कर सकते हैं. फोल्डर और चैट हाइड होने के बाद लॉक्ड चैट को खोजने के लिए आपको सर्च में अपना सीक्रेड कोड डालना होगा, कोड डालते ही आपको लॉक्ड चैट का फोल्डर दिखने लगेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जया बच्चन ने रेखा को खाने पर बुलाया और कुछ ऐसा कहा जो वो कभी नहीं भूलेंगी – भारत संपर्क| सूने मकान से स्कूटी पार करने वाला पकड़ाया तो वही 90 लीटर…- भारत संपर्क| तीन भाई, तीनों तबाही…टीम इंडिया से जुड़े बिहार के 3 खिलाड़ी, इस भोजपुरी ए… – भारत संपर्क| ‘कुर्सी पर तुम कैसे बैठे’… दलित शख्स बैठा तो पहुंच गए दबंग, कहा- उठ जाओ अ… – भारत संपर्क| बलिया में बनी थी बाटी, बक्सर में भरा गया सत्तू का मसाला, 9400 साल पुरानी है… – भारत संपर्क