WhatsApp Features: कमाल का है ये व्हॉट्सऐप फीचर, करोड़ों यूजर्स की ये बड़ी… – भारत संपर्क

0
WhatsApp Features: कमाल का है ये व्हॉट्सऐप फीचर, करोड़ों यूजर्स की ये बड़ी… – भारत संपर्क
WhatsApp Features: कमाल का है ये व्हॉट्सऐप फीचर, करोड़ों यूजर्स की ये बड़ी परेशानी हुई दूर

Whatsapp Latest Features 2025: कौन सा है ये फीचर?Image Credit source: Meta AI

व्हॉट्सऐप पर यूजर्स के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए हर कुछ समय में नए फीचर्स को एड किया जाता है. ऐप में वैसे तो ढेरों काम के फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों को ऐप में मिलने वाले सभी फीचर्स के बारे में जानकारी तक नहीं है. क्या आपको पता है कि WhatsApp में आप लोगों की सुविधा के लिए Draft Feature मिलता है?

ड्रॉफ्ट फीचर, आखिर ये क्या बला है? बहुत से लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा होगा, चलिए आपके मन में उठ रहे इस सवाल का जवाब देते हैं. साथ ही आपको बताते हैं कि आखिर ये WhatsApp Feature किस तरह से आपकी मदद करता है?

क्या है WhatsApp Draft Feature?

इस फीचर के आने से पहले मैसेज लिखते वक्त कॉल आने या फिर व्हॉट्सऐप से किसी दूसरे ऐप पर स्विच करने पर चैट पर लिखा अधूरा मैसेज उड़ जाता था. लेकिन इस फीचर के आने से करोड़ों यूजर्स की मैसेज से जुड़ी ये बड़ी परेशानी अब दूर हो गई है.

ये भी पढ़ें

अब मैसेज लिखते अगर आपका मैसेज चैट पर है तो कॉल उठाने या फिर किसी कारण से दूसरे ऐप पर स्विच होने पर भी आपका अधूरा मैसेज चैट में ड्रॉफ्ट हो जाता है जिसे आप फिर से पूरा कर सकते हैं.

ड्रॉफ्ट फीचर को लाने के पीछे कंपनी का मकसद यह है कि अधूरे लिखे मैसेज को बाद में लोग भूल जाते हैं, लेकिन अगर अधूरा लिखा मैसेज चैट में ड्रॉफ्ट रहा तो लोगों को फिर से मैसेज टाइप करने की जरूरत नहीं होगी और यूजर अपने अधूरे मैसेज को वहीं से शुरू कर पाएंगे जहां उन्होंने छोड़ा था. अधूरा मैसेज आप लोगों को ऐप में Draft लेबल के रूप में दिखाई देगा. करोड़ों यूजर्स की मदद करने वाला ये काम का फीचर एंड्रॉयड और एपल आईफोन दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हारिस रऊफ बाहर, पाकिस्तान को करना पड़ा टीम में बदलाव, बाएं हाथ के इस तेज गे… – भारत संपर्क| WhatsApp Features: कमाल का है ये व्हॉट्सऐप फीचर, करोड़ों यूजर्स की ये बड़ी… – भारत संपर्क| JEE Main 2025 Session 1 Result: जेईई मेन सेशन 1 में 100 पर्सेंटाइल पाने वाले…| सनातन धर्म के उत्थान और सामाजिक जागरूकता में गहिरा गुरु संत समाज की है महत्वपूर्ण भूमिका:… – भारत संपर्क न्यूज़ …| दिल्ली के रईस खानदान का वो बॉलीवुड विलेन, जिसने अभिनय के लिए 50 रुपये की नौकरी… – भारत संपर्क