WhatsApp में Instagram जैसा फीचर, Status लगाते समय परिवार-दोस्तों के साथ कर… – भारत संपर्क

0
WhatsApp में Instagram जैसा फीचर, Status लगाते समय परिवार-दोस्तों के साथ कर… – भारत संपर्क
WhatsApp में Instagram जैसा फीचर, Status लगाते समय परिवार-दोस्तों के साथ कर सकेंगे ये काम

वॉट्सऐप स्टेटस के लिए नया फीचर.Image Credit source: WhatsApp

WhatsApp Status Update: वॉट्सऐप दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक है. इसकी पैरेंट कंपनी मेटा इसके लिए लगातार नए फीचर्स लाती है, ताकि यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर हो सके. इंस्टाग्राम जैसे फीचर्स के जरिए वॉट्सऐप को और ज्यादा इंटरेक्टिव प्लेटफॉर्म बनाने की कवायद चल रही है. हाल ही में कंपनी ने वॉट्सऐप स्टेटस के लिए नए फीचर्स जारी किए हैं. लेटेस्ट फीचर्स इंस्टाग्राम फीचर्स की तरह हैं, जिनका इस्तेमाल फ्रेंड्स और फैमिली के साथ कनेक्शन को और बेहतर करेगा.

वॉट्सऐप ने जारी किए नए फीचर्स

वॉट्सऐप स्टेटस अपने कॉन्टेक्ट्स के लोगों को अपडेट देने के लिए काफी काम आता है. कंपनी इस फीचर को लगातार बेहतर करने की कोशिश करती है. नए फीचर्स करके कंपनी ने वॉट्सऐप स्टेटस और इंटरेक्टिव बनाया है.

आइए जानते हैं नए फीचर्स आने के बाद वॉट्सऐप स्टेटस का मिजाज कैसे बदला है, और फ्रेंड्स और फैमिली के साथ कनेक्शन मजबूत करने के लिए आप इसका कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

WhatsApp Status Like: लाइक बटन

वॉट्सऐप यूजर्स के लिए मेटा ने एक नया लाइक बटन जारी किया है. यह आपकी स्क्रीन के बिलकुल दायीं तरफ नजर आता है. किसी का स्टेटस देखते समय आप रिएक्शन देने के लिए इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

सिंगल टैप करके आप स्टेटस को लाइक कर सकते हैं. ये स्टेटस लाइक प्राइवेट हैं और सिर्फ वो ही शख्स देख सकता है, जिसके स्टेटस को आपने लाइक किया है.

WhatsApp Status Private Mention: टैग फीचर

अब आप फैमिली या फ्रेंड्स या किसी भी कॉन्टेक्ट को प्राइवेट तरीके से वॉट्सऐप स्टेटस पर मेंशन कर सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि कोई खास शख्स आपका स्टेटस देखे, तो स्टेटस लगाते समय उसे मेंशन कर सकते हैं.

यह एक तरह से वॉट्सऐप स्टेटस पर किसी को टैग करना है, लेकिन जिसे भी आप मेंशन करेंगे, वो किसी और को नहीं दिखेगा. बस वॉट्सऐप उस शख्स को नोटिफाई करेगा कि उसे स्टेटस पर मेंशन किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री श्री साय ने महिला बॉक्सर सना माचू को दी…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दिल्ली दौरा, छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री ने…- भारत संपर्क| MP: युवक ने सलवार सूट पहना, फिर ऊपर से बुर्का… महिला डॉक्टर के घर घुस किय… – भारत संपर्क| बाँकी मोंगरा नगर पालिका के विपक्षी पार्षदों ने किया सामान्य…- भारत संपर्क| Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Update: घर में ही छुपी है तुलसी की सबसे बड़ी… – भारत संपर्क