WhatsApp Login: कहां-कहां चल रहा आपका व्हॉट्सऐप? इस ट्रिक से लगेगा चुटकियों में… – भारत संपर्क

0
WhatsApp Login: कहां-कहां चल रहा आपका व्हॉट्सऐप? इस ट्रिक से लगेगा चुटकियों में… – भारत संपर्क
WhatsApp Login: कहां-कहां चल रहा आपका व्हॉट्सऐप? इस ट्रिक से लगेगा चुटकियों में पता

Whatsapp की ये है कमाल की ट्रिकImage Credit source: सांकेतिक तस्वीर

WhatsApp एक ऐसा पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जिसे हर कोई इस्तेमाल करता है. इस ऐप को दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, यही वजह है कि हर दिन ऐप पर करोड़ों एक्टिव यूजर्स रहते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आपका व्हॉट्सऐप कहां-कहां चल रहा है? ऐप में यूजर्स के लिए कई काम के WhatsApp Features दिए गए हैं, इन्हीं में से एक फीचर ऐसा भी है जो आपको इस बात की जानकारी देता है कि आखिर आपका व्हॉट्सऐप कहां-कहां चल रहा है?

कौन सा है ये WhatsApp Feature?

इस फीचर का नाम है Linked Devices, इस फीचर की मदद से आप पता लगा सकते हैं कि आपका व्हॉट्सऐप कहां-कहां चल रहा है. कई बार हम WhatsApp Web पर लॉग-इन करते हैं लेकिन लॉग-आउट करना भूल जाते हैं और व्हॉट्सऐप लॉग-इन ही रह जाता है. इसके अलावा किसी दूसरे डिवाइस में अपने नंबर से व्हॉट्सऐप लॉग-इन करते हैं या किसी ने आपके नंबर से किसी दूसरे डिवाइस में लॉग-इन किया हुआ तो भी आपको पता चल जाएगा.

WhatsApp Linked Device

सबसे पहले व्हॉट्सऐप ऐप को ओपन करें, ऐप खोलने के बाद राइट साइड में दिख रहे थ्री डॉट आइकन पर क्लिक करें. थ्री डॉट पर टैप करने के बाद आपको लिंक्ड डिवाइस ऑप्शन पर टैप करना होगा. लिंक्ड डिवाइस पर क्लिक करने के बाद आपको उन डिवाइसेज की लिस्ट दिखाई देगी जहां आपका व्हॉट्सऐप चल रहा है.

ये भी पढ़ें

अगर इस लिस्ट में आपको कोई ऐसा डिवाइस मिलता है जहां आपने अकाउंट नहीं चलाया है तो आप इस लिस्ट में उस डिवाइस के नाम पर क्लिक कर अकाउंट को दूसरे डिवाइस से लॉग आउट भी कर सकते हैं. व्हॉट्सऐप का ये फीचर इस वजह से बड़े काम की चीज है क्योंकि अगर भूल से कहीं व्हॉट्सऐप लॉग इन भी रह गया है तो आप आसानी से अपने प्राइमरी डिवाइस की मदद से बाकी डिवाइस से अकाउंट को हटा पाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क