WhatsApp Meta AI: आपका बर्थडे, डाइट, पसंद-नापसंद सब याद रखेगा ‘नीला गोला’, ऐसे… – भारत संपर्क

0
WhatsApp Meta AI: आपका बर्थडे, डाइट, पसंद-नापसंद सब याद रखेगा ‘नीला गोला’, ऐसे… – भारत संपर्क
WhatsApp Meta AI: आपका बर्थडे, डाइट, पसंद-नापसंद सब याद रखेगा 'नीला गोला', ऐसे करेगा आपकी मदद

WhatsApp Meta AI एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट है.

WhatsApp Meta AI New Feature: वॉट्सऐप का ‘नीला गोला’ यानी मेटा एआई चैटबॉट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड यह फीचर वॉट्सऐप के अंदर कई काम करता है. यह ईमेल और आर्टिकल लिख सकता है और आपके सवालों के जवाब दे सकता है. अब एक नया फीचर इसमें जुड़ने की खबर है, जो आपके लिए और आसानी पैदा करेगा. अगर आप बर्थडे भूल जाते हैं, तो मेटा एआई आपको वक्त आने पर ध्यान दिलाएगा. इसके लिए चैट मेमोरी फीचर जारी किया जा सकता है.

वॉट्सऐप के नए फीचर्स और अपडेट्स पर नजर रखने वाले पोर्टल WABetaInfo के मुताबिक, कंपनी चैट मेमोरी फीचर पर काम कर रही है. इसे लाने का मकसद लोगों को ज्यादा सटीक तरीके से रिस्पॉन्स देना है. अपकमिंग फीचर यूजर्स की बातचीत के दौरान सामने आई पर्सनल डिटेल्स जैसे- डाइट प्लान, बर्थडे, बातचीत करने का तरीका, एलर्जी, पर्सनल इंटरेस्ट जैसी जानकारी याद रखेगा.

Meta AI: सबकुछ याद रखेगा ‘नीला गोला’

ऐसी जानकारी स्टोर करने से ‘नीला गोला’ यानी मेटा एआई से उम्मीद है कि यह यूजर की लाइफस्टाइल और पसंद-नापसंद के अनुसार जवाब देगा. मान लीजिए अगर कोई मेटा एआई से खाने के लिए कुछ पूछता है, तो यह पिछली जानकारी टटोलकर जवाब दे सकता है. मेटा एआई अपने जवाब में यूजर की पसंद और नापंसद का ख्याल रखेगा.

ये भी पढ़ें

यूजर्स को मिलेगा आजादी

वाबीटाइंफो के अनुसार, मेटा एक डिस्क्लेमर के साथ यह फीचर जारी कर सकता है, जिसमें साफ किया जाएगा कि मेटा एआई आपकी चैट का कुछ हिस्सा याद करता है. यूजर्स ‘remember this’ कमांड देकर मेटा एआई को कोई खास चीज याद करने का आदेश भी दे सकेंगे. इसके अलावा आप जब चाहे मेटा एआई में स्टोर हुई इन्फॉर्मेशन को अपडेट या डिलीट कर सकेंगे.

कब रिलीज होगा नया फीचर?

अपकमिंग चैट मेमोरी फीचर को वॉट्सऐप बीटा के एंड्रॉयड वर्जन 2.24.22.9 पर देखा गया है. इस अपडेट को कंपनी को कंपनी बड़े पैमाने पर जारी कर सकती है. हालांकि, वॉट्सऐप ने चैट मेमोरी फीचर को कंफर्म नहीं किया है. इसलिए इस फीचर के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Google के CEO भी वैभव सूर्यवंशी के हुए दीवाने, 14 साल की उम्र में बड़े-बड़े… – भारत संपर्क| मानसून में न हो जाएं डेंगू-मलेरिया का शिकार, पहले से ही इन 5 बातों का रखें ध्यान| साली ने द्वार छेकाई पर मांगे 3 हजार रुपये, तिलमिला उठा दूल्हा… फिर जमकर चले…| सुशासन तिहार से योजनाओं का सीधा लाभ, जनता के चेहरे पर मुस्कान – भारत संपर्क न्यूज़ …| आखिरी ओवर में फिर हारी राजस्थान रॉयल्स, जानिए आवेश खान की एक-एक गेंद पर कैस… – भारत संपर्क