WhatsApp Safety Features: ऐप में हैं आपकी सेफ्टी के लिए ये कमाल के फीचर्स, क्या… – भारत संपर्क

0
WhatsApp Safety Features: ऐप में हैं आपकी सेफ्टी के लिए ये कमाल के फीचर्स, क्या… – भारत संपर्क
WhatsApp Safety Features: ऐप में हैं आपकी सेफ्टी के लिए ये कमाल के फीचर्स, क्या आपने किए ट्राई?

Security Features in WhatsappImage Credit source: Freepik/File Photo

WhatsApp में यूजर्स की सेफ्टी के लिए एक से बढ़कर एक काम के फीचर्स मिलते हैं. लेकिन ज्यादातर यूजर्स को ऐप में मिलने वाले सभी फीचर्स के बारे में सही से जानकारी तक नहीं होती. आज खुद से ये सवाल पूछकर देखिए कि क्या आप व्हॉट्सऐप में मिलने वाले सभी सेफ्टी फीचर्स के बारे में जानते हैं? अगर जवाब है नहीं, तो आइए आपको पांच ऐसे WhatsApp Features के बारे में बताते हैं जो आपके अकाउंट को सिक्योर रखने में आपकी मदद करते हैं.

WhatsApp Safety Features: ये हैं काम के फीचर्स

Protect IP Address in Calls: व्हॉट्सऐप चलाते हैं तो कॉल्स फीचर का इस्तेमाल भी करते ही होंगे, लेकिन कॉलिंग के दौरान कोई भी आपकी लोकेशन का पता न लगा पाए इसके लिए व्हॉट्सऐप में इस फीचर को शामिल किया गया है. इस फीचर को ऐनेबेल करने के बाद कॉल्स व्हाट्सऐप सर्वर के जरिए होंगी जिस कारण कॉल के जरिए आईपी एड्रेस को ट्रेक कर लोकेशन का पता लगाना मुमकिन नहीं होगा. ये फीचर आपको व्हॉट्सऐप सेटिंग्स में प्राइवेसी टैब में मिलेगा.

टू-स्टेप वेरिफिकेशन:ये फीचर सिक्योरिटी की एक एक्स्ट्रा लेयर को क्रिएट करता है जिससे WhatsApp अकाउंट को और भी ज्यादा सुरक्षित बनता है. जब आप इस फीचर को ऐनेबल करते हैं तो ये फीचर आप लोगों से 6 अंक वाला पिन बनाने के लिए कहता है. ये फीचर उस वक्त काम आता है, जब कोई आपका मोबाइल नंबर डालकर व्हॉट्सऐप वेरिफाई करने की कोशिश करता है, तो उस व्यक्ति को आपके द्वारा क्रिएट किया गया 6 डिजिट पिन डालना होगा.

ये भी पढ़ें

Whatsapp Features For Safety

(फोटो क्रेडिट- व्हॉट्सऐप)

बदलें Group की ये सेटिंग: पहले कोई भी ग्रुप में एड कर देता था, लेकिन व्हॉट्सऐप ने इस परेशानी को समझा और यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए ऐप में एक ऐसा फीचर जोड़ा है कि अब यूजर्स डिसाइड कर सकते हैं कि कौन उन्हें ग्रुप में जोड़ सकता है और कौन नहीं? ये फीचर सेटिंग्स में प्राइवेसी ऑप्शन में ग्रुप्स ऑप्शन पर क्लिक करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली पर जानलेवा हमला, दर्द में तड़प रही हैं… – भारत संपर्क| सर्दियों में कौन से मसालों का कॉम्बिनेशन है सबसे बेस्ट, जानिए एक्सपर्ट ने क्या…| WhatsApp Chats Hide: बीवी करती है व्हॉट्सऐप चेक? चैट्स लिस्ट से ऐसे हाइड करें… – भारत संपर्क| घमंड को काबू में रखें…शाहिद अफरीदी ने चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच बिना न… – भारत संपर्क| *सुभाषचंद शर्मा बने जशपुर के छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के…- भारत संपर्क