WhatsApp Tricks: एक ही बार में 256 लोगों को भेज सकते हैं मैसेज, क्या जानते हैं… – भारत संपर्क

0
WhatsApp Tricks: एक ही बार में 256 लोगों को भेज सकते हैं मैसेज, क्या जानते हैं… – भारत संपर्क
WhatsApp Tricks: एक ही बार में 256 लोगों को भेज सकते हैं मैसेज, क्या जानते हैं व्हॉट्सऐप की ये ट्रिक?

Whatsapp Broadcast List कैसे बनाएं?Image Credit source: Freepik

WhatsApp तो चलाते ही होंगे लेकिन क्या आप ऐप में मिलने वाले सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं? आज ज़रा खुद से ये सवाल पूछकर देखिए. बहुत से यूजर्स ऐसे हैं जिन्हें इस बात की जानकारी तक नहीं है कि आखिर व्हॉट्सऐप पर किस तरह से 256 लोगों को एक ही बार में मैसेज किया जा सकता है?

ऐसा आमतौर पर जरूरत कम ही पड़ती है लेकिन मान लीजिए, कि आपको एक ही मैसेज बहुत से लोगों को भेजने है तो क्या आप एक-एक कर सभी की चैट्स ओपन करेंगे और फिर मैसेज भेजेंगे? ऐसा भी कर सकते हैं लेकिन ये प्रोसेस काफी लंबा है, आप कम समय में एक ही बार में सभी को मैसेज भेज पाएंगे, लेकिन इसके लिए आपको बस एक छोटी सी ट्रिक पता होनी चाहिए.

WhatsApp Features: इस ट्रिक से बनेगा काम

ऐप में यूजर्स की सुविधा के लिए Broadcast Lists फीचर मिलता है. यह फीचर आपको बिना ग्रुप बनाए एक ही बार में एक साथ 256 लोगों को मैसेज भेजने की सुविधा देता है. नई ब्रॉडकास्ट लिस्ट बनाने के लिए ऐप खोलें और फिर राइट साइड में थ्री डॉट्स पर टैप करें. इसके बाद आपको New Broadcast फीचर दिखेगा, इस फीचर पर क्लिक करें.

ये भी पढ़ें

Whatsapp Broadcast List

(फोटो क्रेडिट- व्हॉट्सऐप ऐप)

न्यू ब्रॉडकास्ट पर टैप करने के बाद आपको उन कॉन्टैक्ट्स को चुनने होगा जिन्हें आप लिस्ट में जोड़ना चाहते हैं. ध्यान दें कि एक लिस्ट में आप अधिकतम 256 कॉन्टैक्ट्स ही जोड़ सकते हैं. मेंबर्स को एड करने के बाद डन कीजिए, आप ब्रॉडकास्ट लिस्ट को अपने हिसाब से कुछ भी नाम दे सकते हैं. ब्रॉडकास्ट लिस्ट बनने के बाद बस आपको इस लिस्ट में उस मैसेज को डालकर भेजना होगा जिसे आप एक साथ सभी को भेजना चाहते हैं.

WhatsApp Broadcast Meaning

यह एक ऐसा फीचर है जिसमें आप अपने उन कॉन्टैक्ट्स को जोड़ सकते हैं, जिन्हें आप एक साथ मैसेज भेजना चाहते हैं. जब आप इस लिस्ट में कोई मैसेज भेजते हैं, तो वह मैसेज लिस्ट में मौजूद सभी लोगों को एक साथ पहुंच जाता है. ध्यान दें कि यह ग्रुप नहीं है, हर व्यक्ति को यही लगेगा कि आपने सिर्फ उन्हें ही मैसेज भेजा है.

ब्रॉडकास्ट लिस्ट का फायदे

समय की बचत: एक ही मैसेज को एक ही बार में कई लोगों को भेजा जा सकता है.
आसान: ब्रॉडकास्ट लिस्ट को क्रिएट करना और इस लिस्ट का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बैंक में कैशियर था CID सीरियल का ये एक्टर, एक त्योहार ने बदल दी जिंदगी, आजकल… – भारत संपर्क| महाकुंभ में योगी को PM फेस बनाने की थी तैयारी, अखिलेश यादव का बड़ा दावा – भारत संपर्क| डीजे गाड़ी ने दूल्हे के जीजा सहित दो को रौंदा, मातम में बदला शादी का जश्न;…| सांप से शिकार चुराना चाहता था शेर, विषधर ने जंगल के राजा की हवा कर दी टाइट| चंदन बागान के मालिक थे IPS ओमप्रकाश, 2015 में बने थे DG, अब खून से लथपथ मिला शव