व्हाट्सऐप लॉन्च करेगा नया ऐप, केवल एपल यूजर को ही मिलेगा फायदा – भारत संपर्क

0
व्हाट्सऐप लॉन्च करेगा नया ऐप, केवल एपल यूजर को ही मिलेगा फायदा – भारत संपर्क

अगर आप Apple iPad यूजर हैं और WhatsApp को बड़ी स्क्रीन पर बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. व्हाट्सऐप अब खास तौर पर iPad के लिए एक नया ऐप लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. ये ऐप पूरी तरह आईपैड के लिए बनाया गया है और इसका यूजर एक्सपीरियंस पहले से काफी बेहतर होगा.

क्या है नया बदलाव?

व्हाट्सऐप अब iPad यूजर्स के लिए एक डेडिकेटेड ऐप लॉन्च करने वाला है. अभी तक iPad पर WhatsApp का कोई खास ऐप नहीं था और यूजर्स या तो iPhone वर्जन का इस्तेमाल करते थे या वेब ब्राउजर के जरिए व्हाट्सऐप चलाते थे. लेकिन अब Meta ने इस कमी को पूरा करने की तैयारी कर ली है.

दो साल से चल रहा है टेस्टिंग फेज

इस आईपैड ऐप को लॉन्च करने से पहले करीब दो साल तक इसका बीटा वर्जन टेस्ट किया गया है. ये बीटा टेस्टिंग एपल के TestFlight प्लेटफॉर्म पर की गई, जहां सेलेक्टेड यूजर्स को इसे ट्राय करने का मौका मिला.

बीटा टेस्टिंग में शामिल यूजर्स का कहना है कि ऐप अब काफी स्टेबल हो गया है और अच्छे से काम करता है. इसका मतलब है कि अब ऐप लॉन्च के लिए लगभग तैयार है.

क्या होंगे इस नए ऐप के फीचर्स?

Companion मोड की मदद से iPad पर WhatsApp चलाने के लिए आपको अपने आईफोन को इंटरनेट से कनेक्ट रखने की जरूरत नहीं होगी. इसका मतलब आईपैड यूजर्स अब व्हाट्सऐप का इस्तेमाल आसानी से कर पाएंगे.

बड़ी स्क्रीन के लिए ऑप्टिमाइज्ड इंटरफेस

ये नया ऐप खास तौर पर iPad की बड़ी स्क्रीन को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इससे चैटिंग का एक्सपीरियंस ज्यादा आसान, क्लियर और विज़ुअली अच्छा होगा.

कब लॉन्च होगा नया ऐप?

हालांकि व्हाट्सऐप ने अभी तक कोई ऑफिशियल लॉन्च डेट नहीं बताई है. लेकिन हाल में WhatsApp ने X पर एक पोस्ट में इस ऐप को लेकर इशारा जरूर किया है.

इससे साफ है कि WhatsApp का iPad ऐप अब ज्यादा दूर नहीं है और जल्द ही सभी यूजर्स के लिए शुरू किया जा सकता है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना है तो Tv9 दूर करेगा हर कंफ्यूजन, रजिस्टर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025: एलिमिनेटर मैच हुआ रद्द, तो ये टीम हो जाएगी बाहर, चौंकाने वाला है … – भारत संपर्क| टीवी की नागिन जिसने एक ही सीरियल में निभाए 5 किरदार, सभी रहे सुपरहिट – भारत संपर्क| 19000 रुपए सस्ता मिल रहा ये फोन, कैमरा-प्रोसेसर सबकुछ है शानदार – भारत संपर्क| जल जीवन मिशन से बदला सेमबती का भविष्य – भारत संपर्क न्यूज़ …| TV9 Education Conclave में बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान- ज्ञान शक्ति से…