जब AI शशि थरूर ने लिया असली थरूर का इंटरव्यू, चौंका देगी दोनों की जुगलबंदी! | ai… – भारत संपर्क

0
जब AI शशि थरूर ने लिया असली थरूर का इंटरव्यू, चौंका देगी दोनों की जुगलबंदी! | ai… – भारत संपर्क
जब AI शशि थरूर ने लिया असली थरूर का इंटरव्यू, चौंका देगी दोनों की जुगलबंदी!

शशि थरूर के AI अवतार ने लिया शशि थरूर का इंटरव्यू.Image Credit source: youtube.com/@MBIFL

अब तक तो हम एक्टर्स और नेताओं के डीपफेक वीडियो और फोटो के बारे में सुन रहे थे. मगर अब तो सेलिब्रिटीज के AI वर्जन खुद उनका इंटरव्यू ले रहे हैं. तिरूवनंतपुरम में मातृभूमि इंटरनेशनल लिटरेरी फेस्टिवल के दौरान कुछ ऐसा ही वाकया देखने को मिला. अपनी हाजिर जवाबी और इंग्लिश के लिए फेमस कांग्रेस सांसद शशि थरूर का इंटरव्यू खुद उनका AI अवतार ले रहा था. ये देखकर आप आसानी से समझ सकते हैं कि असलियत और टेक्नोलॉजी के बीच की खाई कितनी कम होती जा रही है.

शशि थरूर का AI अवतार पूरी तरह असली थरूर के हाव-भाव और भाषा की नकल कर रहा था. पहली नजर में शायद ही किसी को दोनों शशि थरूर के बीच कोई फर्क नजर आए. दोनों के बीच मातृभूमि इंटरनेशनल लिटरेरी फेस्टिवल और डीपफेक समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की इस काबिलियत को खतरे और मौके के तौर पर आंका गया.

ये भी पढ़ें

AI डीपफेक अवतार के साथ इंटरव्यू

कांग्रेस एमपी ने इस इंटरव्यू को एक्स (पहले ट्विटर) पर भी शेयर किया है. थरूर ने लिखा कि उन्होंने अपने AI जेनरेटेड अवतार से बात की. लेफ्ट साइड का वर्जन वास्तव में डीपफेक था. थरूर ने आगे बताया कि उन्होंने एक रेगुलर इंटरव्यूअर के पूछे गए सवालों के जवाब पहले ही रिकॉर्ड किए थे. उन्होंने इस एक्सपीरियंस को काफी चौंकाने वाला बताया.

सोशल मीडिया पर बोले थरूर

AI अवतार ने थरूर से डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के बारे में सवाल किया. थरूर ने जवाब देते हुए कहा कि डिजिटल मीडिया (सोशल मीडिया) काफी बदल गया है. शुरुआती दौर में इस पर कम लोग थे जहां असली इंसान अपने विचार व्यक्त करते थे. मगर जिस तरह यहां तादाद बढ़ रही है, सोशल मीडिया में ऑर्गेनाइज्ड तत्व भी आए हैं. इससे असली विचारों को धक्का लगा है.

AI का बढ़ता दखल

इंटरव्यू खत्म होने पर थरूर ने सबका धन्यवाद किया. टेक्नोलॉजी और ह्यूमन इंटेलिजेंस का आपस में जुड़ाव असीमित अवसर देता है. आपसी बातचीत में AI का इस तरह सामने आना समाज पर AI के प्रभाव को दर्शाता है. रियलिटी और एआई के बीच घटती दूरी आने वाले समय में भविष्य को नया आकार देने में एआई की भूमिका पर प्रकाश डालती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात के बाद बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षकों ने आंदोलन समाप्ति… – भारत संपर्क न्यूज़ …| आखिरकार कांग्रेस की मुहिम ने लाया रंग , फर्जी…- भारत संपर्क| फोन में तुरंत बंद करें ये सेटिंग, वरना पर्सनल बातें भी सुन लेगा फोन – भारत संपर्क| *breaking news:- धोखाधड़ी के आठ साल से फ़रार आरोपी बैंक मैनेजर को ढूंढ लाई…- भारत संपर्क| TV9 Exclusive: वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर क्यों जड़ा छक्का? बचपन के … – भारत संपर्क