जब सनी देओल की ठुकराई फिल्म से छा गए थे अक्षय कुमार, अब दोनों आपस में भिड़ने को… – भारत संपर्क

0
जब सनी देओल की ठुकराई फिल्म से छा गए थे अक्षय कुमार, अब दोनों आपस में भिड़ने को… – भारत संपर्क
जब सनी देओल की ठुकराई फिल्म से छा गए थे अक्षय कुमार, अब दोनों आपस में भिड़ने को तैयार

जब अक्षय कुमार ने की सनी देओल की रिजेक्टेड फिल्म

सनी देओल और अक्षय कुमार अगले साल सिनेमाघरों में आमने सामने होंगे. अक्षय की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ और सनी की फिल्म ‘जट्ट’ के बीच क्लैश होने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो स्काई फोर्स 24 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है और जट्ट भी उसी समय रिलीज होगी.

रिलीज डेट को लेकर आधिकारिक तौर पर तो अभी कोई ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन अगर सच में दोनों फिल्मों का क्लैश होता है तो ये देखना दिलचस्प होगा कि इस भिड़ंत में जीत किसकी होती है. इस बीच हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो लिखी तो सनी देओल के लिए गई थी, लेकिन उसमें काम अक्षय ने किया था और छा गए थे.

सनी देओल ने रिजेक्ट कर दी थी फिल्म

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘जानवर’, जो साल 1999 में रिलीज हुई थी. सुनील दर्शन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय के साथ शिल्पा शेट्टी, करिश्मा कपूर, आशुतोष राणा, जॉनी लीवर और आशीष विद्यार्थी भी नजर आए थे.

ये भी पढ़ें

सुनील दर्शन ने एक दफा ईटाम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने वो फिल्म सनी के लिए लिखी गई. हालांकि, दोनों के बीच मतभेद की वजह स बाद में ये फिल्म अक्षय कुमार को मिल गई. रिपोर्ट्स की मानें तो सनी स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव चाहते हैं, लेकिन सुनील ऐसा नहीं चाहते थे. ऐसे में सनी ने फिल्म रिजेक्ट कर दी थी.

अक्षय कुमार की कई फिल्मों हुई थीं फ्लॉप

सुनील ने ये भी बताया था कि उन्होंने अक्षय को इस फिल्म की पेशकश नहीं दी थी बल्कि खुद सामने से अक्षय ने अप्रोच किया था. इससे पहले अक्षय की कई फिल्में फ्लॉप हुई थीं. ऐसे में उन्हें इस फिल्म में लेना रिस्क था. हालांकि, उन्होंने अपना 100 प्रतिशत इस फिल्म को देने की बात कही थी, जिसके बाद उन्हें ये फिल्म मिल गई थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया की मानें तो 6.25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10.64 करोड़ की कमाई की थी. वहीं वर्ल्डवाइड कमाई का ये आंकड़ा 18.98 करोड़ था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल में भारत स्काउट गाइड्स का…- भारत संपर्क| हनीट्रैप में बुरा फंसा भोपाल का बिजनेसमैन, दो लड़कियों के चक्कर में गंवाए 1… – भारत संपर्क| माइग्रेन का दर्द बार-बार कर रहा है परेशान, एक्सपर्ट ने बताया ये 3 नुस्खे आएंगे…| वनडे के नंबर 1 ऑलरांउडर ने लिया हैरान करने वाला फैसला, इस टूर्नामेंट के बाद… – भारत संपर्क| Incognito mode: किसी की Incognito Mode की हिस्ट्री देखने का आसान तरीका – भारत संपर्क