जब अक्षय कुमार के पास नहीं थे फ्लैट खरीदने के पैसे, ऐसे किया था जुगाड़ – भारत संपर्क

0
जब अक्षय कुमार के पास नहीं थे फ्लैट खरीदने के पैसे, ऐसे किया था जुगाड़ – भारत संपर्क
जब अक्षय कुमार के पास नहीं थे फ्लैट खरीदने के पैसे, ऐसे किया था जुगाड़

अक्षय कुमार से जुड़ा किस्सा

अक्षय कुमार हिंदी सिनेमा के बड़े सुपरस्टार हैं. उनकी फिल्में देखने के लिए थिएटर्स में लोगों की भीड़ जुटती है. हालांकि पिछले कुछ वक्त से अक्षय कुमार की फिल्में नहीं चल पा रही हैं, लेकिन वो निराश होने के बजाय लगातार मेहनत कर रहे हैं और काम कर रहे हैं. 24 जनवरी को उनकी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ रिलीज हो रही है. इस फिल्म का वो जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने अपने पुराने दिन याद करते हुए बताया है कि जब उनके पास फ्लैट खरीदने के पैसे नहीं थे तो उन्होंने कैसे जुगाड़ किया था.

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने ‘जानी दुश्मन’ का किस्सा बताते हुए कहा, “उस फिल्म में अरमान कोहली ने मुझे मार दिया था. वो सांप का रोल कर रहे थे और मैं मर चुका था. उस वक्त मैं पर डे के स्ट्रक्चर के हिसाब से पैसे कमाता था और मुझे फ्लैट खरीदना था. मुझे पैसे की जरूरत थी. तो मैं डायरेक्टर राजकुमार कोहली के पास गया और उनको कहा कि सर मेरा काम खत्म हो गया है. मुझे पता चला कि एक एक्टर के लिए उनको शूटिंग की डेट नहीं मिल पा रही है. तो मैंने उनको कहा कि पाजी मैं आ जाऊं वापस?”

फ्लैट के लिए इस तरह बढ़वाया था रोल

अक्षय ने आगे बताया, “पहले तो डायरेक्टर ने मना कर दिया और कहा, ओ तू तो फिल्म में मर गया है. और तभी एक ट्विस्ट आया. पांच मिनट तक उन्होंने थोड़ा सोचा और मुझसे कहा, अक्षय बात सुन, तेरे को मैं कोमा में कर देता हूं, तू वापस आ जा.”

ये भी पढ़ें

अक्षय ने ये भी कहा, “तो जब आप फिल्म देखेंगे तो उसमें दिखाया गया है कि कैसे मेरा कैरेक्टर मरा नहीं है, वो कोमा में चला जाता है. वो फिर उठता है और लड़ना शुरू कर देता है. इसके लिए मैंने और पांच दिनों तक फाइट सीन शूट किया था और मुझे उन पांच दिनों के लिए एक्स्ट्रा पैसे मिले थे. इस तरह जानी दुश्मन में मेरा रोल बढ़ा था.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

HPBOSE 12th Result Update : हिमाचल प्रदेश बोर्ड दोबारा जांचेगा 12वीं की कॉपियां,…| लापरवाही के चक्कर में दूल्हा-दुल्हन के साथ हुआ खेल, एक गलती के कारण हो गई घटना| रोहित शर्मा ने छोड़ा आसान कैच, अगले ही ओवर में टीम से किया गया बाहर- VIDEO – भारत संपर्क| सर्वे सूची में शामिल हितग्राहियों को मिलेगा पीएम आवास: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रेलवे मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का केंद्रीय मंत्री श्री…- भारत संपर्क