टॉम क्रूज के स्टंट के बजट पर जब अक्षय कुमार ने की थी बात, कहा- हमारी 3, 4… – भारत संपर्क


अक्षय कुमार ने टॉम क्रूज के बारे में बात की
जिस तरह हॉलीवुड में एक्शन के लिए टॉम क्रूज का नाम सामने आता है, ठीक वैसे ही हिंदी फिल्मों में अक्षय कुमार एक्शन सीन्स के लिए फेमस हैं. हालांकि, दोनों ही एक्टर्स की फिल्मों को कंपेयर करने लगे, तो टॉम क्रूज की जगह कोई नहीं ले सकता है. हालांकि, हॉलीवुड फिल्मों का बजट भी काफी ज्यादा होता है, लेकिन, टॉम क्रूज इस लिए ज्यादा खास हैं, क्योंकि वो फिल्मों में अपने स्टंट खुद से ही करते हैं. हाल ही में एक्टर अपनी लेटेस्ट फिल्म मिशन इम्पॉसिबल फाइनल रेकनिंग को लेकर चर्चा में हैं.
मिशन इम्पॉसिबल फेमस एक्शन फ्रेंचाइजी फिल्म है, जिसकी आठवीं किस्त हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म को लेकर लोगों का रिएक्शन काफी अच्छा आ रहा है. फिल्म आने के साथ ही साथ एक्टर की चर्चा भी काफी ज्यादा बढ़ गई है. उन्होंने मिशन इंपॉसिबल की पिछली किस्तों में गजब का एक्शन सीन शूट किया है, जिसमें दुनिया के सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलीफा पर चढ़ाई करना भी शामिल है. चर्चा के बीच अक्षय कुमार का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
2-3 फिल्म बन जाएंगी
एक पुराने इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने मिशन इंपॉसिबल की किस्तों में टॉम क्रूज के स्टंट के बारे में बात की. उनसे उस दौरान सवाल किया गया कि क्या बॉलीवुड में इस तरह की एक्शन सीन हो पाना मुमकिन है. इस सवाल पर अक्षय ने कहा, इस स्टंट को करने के लिए उतना पैसा लगा होगा जिसमें हमारी दो से तीन बॉलीवुड फिल्में बनकर तैयार हो जाएंगी. सिर्फ शूट का ही खर्च नहीं होता, उसकी प्रैक्टिस भी करनी होती है जिसमें काफी खर्चा आ जाता है.
बॉडी डबल की इस्तेमाल
हालांकि, एक्टर ने कहा कि इस तरह के सीन बॉलीवुड में भी मुमकिन है. बता दें कि अक्षय भी अपनी कुछ फिल्मों में खुद ही स्टंट करते हैं और वो कई बार बॉडी डबल की इस्तेमाल भी नहीं करते हैं. हालांकि, टॉम क्रूज की बात की जाए, तो मिशन इन्पॉसिबल के एक पार्ट में एक्टर ने चट्टान से बाइक पर बैठकर छलांग लगाई थी. इस सीन की प्रैक्टिस करने के लिए एक्टर एक दिन में 30 छलांग लगाते थे. हालांकि, बाद में टॉम क्रूज के इस स्टंट को लेकर काफी चर्चा की गई.