IPL 2025 के टिकट कब और कैसे बुक करें, कितनी है कीमत? ये रही पूरी डिटेल – भारत संपर्क

0
IPL 2025 के टिकट कब और कैसे बुक करें, कितनी है कीमत? ये रही पूरी डिटेल – भारत संपर्क

आईपीएल टिकट बुक करने का तरीका. (Photo: PTI)
आईपीएल 2025 का आगाज होने में अब गिनती के दिन रह गए हैं. 18वें सीजन का ओपनर मुकाबला 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है. इसके साथ ही करीब दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी. फैंस अपनी पसंदीदा टीम के मुकाबलों को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसलिए आज हम आपको आईपीएल के टिकट से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे हैं. आइए जानते हैं मैच देखने के लिए आप टिकट कब और कैसे खरीद पाएंगे और इसके लिए आपको कितनी कीमत चुकानी होगी.
कितनी होगी टिकट की कीमत?
आईपीएल 2025 में 74 मुकाबले खेले जाने हैं, जिसमें 2 क्वालिफायर, 1 एलिमिनेटर और फाइनल मैच भी शामिल हैं. इन सभी मैचों को 13 वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा, जिनकी कीमत स्टेडियम, मैच और सीटिंग कैटेगरी के आधार पर तय होंगी. आरसीबी, सीएसके और एमआई जैसी टीमों के मैच बड़े माने जाते हैं और इनके लिए फैंस को ज्यादा पैसे भी देने पड़ सकते हैं. जनरल, प्रीमियम और वीआईपी कैटेगरी की सीट के लिए फैंस को 3000 से 30000 रुपये तक की कीमत चुकानी पड़ सकती है. टिकट के ये दाम अनुमानित हैं, बुकिंग के समय कम या ज्यादा हो सकते हैं.
ऑनलाइन टिकट कहां खरीदें?
आईपीएल 2025 के लिए टिकट की बिक्री शुरू हो गई है. ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए कुछ आधिकारिक प्लेटफॉर्म हैं, जहां से आप इसे खरीद सकते हैं. सबसे पहला है IPLT20.com, जो आईपीएल की ऑफिशियल वेबसाइट है. इसके अलावा BookMyShow,Paytm Insider, और TicketGenie पर भी ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है.
टिकट कैसे बुक करें?

मैच को चुनें: मैचों की लिस्ट से उस मैच को चुनें, जिसे आप देखना चाहते हैं.
कैटेगरी: जनरल, प्रीमियम और वीआईपी जैसी मौजूद कैटेगरी में अपनी पसंदीदा सीटिंग कैटेगरी को चुनें.
पर्सनल डिटेल: नाम, ईमेल, फोन नंबर जैसी अपनी जरूरी पर्सनल डिटेल भरें.
पेमेंट: डेबिट/क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट पूरा करें.
टिकट की पुष्टि: आपको टिकट की डिटेल्स के साथ ईमेल या एसएमएस के जरिए पुष्टि मिल जाएगी.

ऑफलाइन कैसे खरीदें टिकट?
बहुत सारे फैंस ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन यानी खुद जाकर आईपीएल की टिकट खरीदना पसंद करते हैं. BCCI ने उनका भी ध्यान रखते हुए सुविधाएं उपलब्ध की हैं. ऑफलाइन टिकट खरीदने का सबसे पहला माध्यम है स्टेडियम बॉक्स ऑफिस. फैंस जिस भी मैच को देखना चाहते हैं, उसे मेजबानी करने वाले स्टेडियमों में मौजूद बॉक्स ऑफिस पर जा सकते हैं. ये बॉक्स ऑफिस आमतौर पर मुकाबले से कुछ दिन पहले खुलते हैं.
बॉक्स ऑफिस के अलावा, अधिकृत रिटेल आउटलेट के जरिए भी आईपीएल का ऑफलाइन टिकट खरीदा जा सकता है. इसके लिए अलग-अलग शहरों में रिटेल आउटलेट का नेटवर्क बनाया गया है. आईपीएल की ओर से इन आउटलेट्स को टिकट बेचने के लिए आधिकारिक तौर पर मान्यता दी गई है. फैंस यहां से भी टिकट खरीद सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*breaking news:- पत्नी के अंतिम संस्कार की कर ही रहा था तैयारी और पुलिस…- भारत संपर्क| ऋषभ पंत बाहर, अब दिल्ली कैपिटल्स करेगी कमाल, ये 12 खिलाड़ी जिताएंगे IPL 202… – भारत संपर्क| राजस्थान में कोचिंग सेंटरों पर कसेगी नकेल, अब कराना होगा ये काम| पार्टी में दिखाना है स्टाइल के साथ क्लासिक अंदाज, मलाइका अरोड़ा से लें आइडिया| महिला जागृति समूह बिलासपुर ने धूमधाम से मनाया फाग महोत्सव,…- भारत संपर्क