सूने मकान से स्कूटी पार करने वाला पकड़ाया तो वही 90 लीटर…- भारत संपर्क

0
सूने मकान से स्कूटी पार करने वाला पकड़ाया तो वही 90 लीटर…- भारत संपर्क




सूने मकान से स्कूटी पार करने वाला पकड़ाया तो वही 90 लीटर शराब के साथ महिला पकड़ी गई –





































रामकृष्ण नगर मोपका में रहने वाले रमेश कुमार रात्रे के घर के दरवाजे में लगे ताले को तोड़कर घर के अंदर रखे एक्टिवा को 6 से 8 अक्टूबर के बीच किसी ने चोरी कर लिया था। इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही थी कि इसी दौरान उसे सूचना मिली कि बंधवा पारा सरकंडा निवासी मुकेश यादव इस चोरी के एक्टिवा मोटरसाइकिल को बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है । हमराह स्टाफ ने उसके ठिकाने पर जाकर उसे धर दबोचा तो उसके पास से चोरी गई एक्टिवा क्रमांक सीजी 12 BPZ1659 बरामद हुई । उसी ने रमेश रात्रे के घर का ताला तोड़कर चोरी किया था। उस रात उसने घर की अलमारी में सोने चांदी के जेवर भी तलाशे लेकिन नहीं मिलने पर एक्टिव ही साथ ले आया। पुलिस ने उसके कब्जे से ₹40,000 कीमती एक्टिवा बरामद कर उसे जेल भेज दिया है।

इधर मोपका चौकी पुलिस ने 90 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ भाठापारा मोपका निवासी जीतन बाई वर्मा को पकड़ा है। पकड़े गए शराब की कीमत 18,800 रु है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम भाठापारा मोपका में रहने वाली एक महिला अवैध रूप से महुआ शराब बेचती है ।सूचना के बाद पुलिस ने यह कार्यवाही की तो 55 साल की बुजुर्ग महिला के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब मिला।



error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रतनपुर पुलिस ने ओडिशा से फरार पशु तस्कर को किया गिरफ्तार,…- भारत संपर्क| किस बंदूक से ट्रंप के खास चार्ली किर्क को मारा गया? सामने आई डिटेल – भारत संपर्क| Aryan Khan: BTS Video में सुर मिलाते दिखे आर्यन-दिलजीत, ‘Bads Of Bollywood’ का… – भारत संपर्क| गायब सीटें, नदारद स्टैंड और टूटी पिच… ये है कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडिय… – भारत संपर्क| बिहार: कैसे हो प्रशासनिक सुधार? जिलों के समग्र विकास सम्मेलन में देश भर के…